[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

श्रीमाधोपुर की बेटियों ने किया कमाल, टीम को मिला गोल्ड:सब जूनियर महिला खो-खो के फाइनल में राजस्थान ने महाराष्ट्र को 26-41 के बड़े अंतर से हराया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़देशराजस्थानसीकर

श्रीमाधोपुर की बेटियों ने किया कमाल, टीम को मिला गोल्ड:सब जूनियर महिला खो-खो के फाइनल में राजस्थान ने महाराष्ट्र को 26-41 के बड़े अंतर से हराया

श्रीमाधोपुर की बेटियों ने किया कमाल, टीम को मिला गोल्ड:सब जूनियर महिला खो-खो के फाइनल में राजस्थान ने महाराष्ट्र को 26-41 के बड़े अंतर से हराया

श्रीमाधोपुर : राजस्थान खो-खो फैडरेशन और जयपुर जिला खो-खो संघ के संयुक्त तत्वावधान में जयपुर के चौगान स्टेडियम में खेलो इंडिया इंटर जोनल महिला जूनियर व सबजूनियर खो-खो लीग में राजस्थान की सब जूनियर खो-खो टीम ने आज फाइनल मैच में महाराष्ट्र को 26 के मुकाबले 41 अंको के बड़े अंतर से हराकर गोल्ड मैडल अपने नाम कर लिया है। टीम ने खो-खो के इतिहास में पहली बार गोल्ड मैडल जीतकर प्रदेश और राजस्थान खो-खो फैडरेशन को गौरवान्वित किया है।

वही जूनियर महिला टीम का भी फाइनल महाराष्ट्र टीम से हुआ, जिसमें राजस्थान खो-खो टीम ने खो-खो के इतिहास में पहली बार रजत पदक अपने नाम किया है। दोनों टीम में श्रीमाधोपुर के छीलावाली गांव की पांच-पांच बेटियां शामिल हैं।

राजस्थान जूनियर महिला खो खो टीम के टीम मैनेजर बाबूलाल यादव ने बताया कि रविवार को हुए समापन समारोह में राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी, हवामहल विधायक बालमुकुन्द आचार्य, चेयरमैन रैफरी बोर्ड केकेएफआई डॉ. असगर अली के आतिथ्य में विजेता, उपविजेता एवं तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमों को सम्मानित किया गया।

राजस्थान की दोनों टीमों की इस सफलता पर राजस्थान खो-खो फैडरेशन के अध्यक्ष भंवर सिंह पलाड़ा, डॉ. असगर अली, सचिव परवीन बानो, उपाध्यक्ष अशोक कुमार, राजेश भार्गव चेयरमैन आरकेकेएफ, अनिता भार्गव कन्वीनर आरकेकेएफ, असगर सुलेमानी, भंवर सिंह राघव, कैलाश महावर, राजाराम ढाका ने राजस्थान टीम की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की है।

Related Articles