[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जानलेवा हमले के आरोपियों का सड़क पर जुलूस:वर्चस्व की लड़ाई में बीच रोड़ पर सरिए व चाकू से हमला कर भागे, पुलिस ने वारदात स्थल तक परेड करवाई


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
कोटाटॉप न्यूज़देशराजस्थान

जानलेवा हमले के आरोपियों का सड़क पर जुलूस:वर्चस्व की लड़ाई में बीच रोड़ पर सरिए व चाकू से हमला कर भागे, पुलिस ने वारदात स्थल तक परेड करवाई

जानलेवा हमले के आरोपियों का सड़क पर जुलूस:वर्चस्व की लड़ाई में बीच रोड़ पर सरिए व चाकू से हमला कर भागे, पुलिस ने वारदात स्थल तक परेड करवाई

कोटा : जानलेवा हमले के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद दोनों आरोपियों को पुलिस वारदात स्थल तक लेकर गई। सड़क पर अपराधियों का जुलूस निकलता देख लोगों ने वीडियो बनाना शुरू कर दिया।पुलिस ने आरोपियों को घटना स्थल ले जाकर मौका नक्शा बनाया। आरोपी अंकुश सिंगोर (18) प्रताप चौक वाल्मीकि बस्ती रामपुरा का रहने वाला है। जबकि मनोज अग्रवाल (18) बापू नगर कच्ची बस्ती कुन्हाड़ी का निवासी है। अंकुश पर 4 मामले व मनोज के खिलाफ 2 मामले दर्ज है।

आरोपियों ने 7 मार्च को रणजीत तंवर उर्फ रंजू पर सरिए व चाकू से हमला किया था। शाम 5 बजे रणजीत बाइक से अपने घर बोरखेड़ा जा रहा था। सेवन वंडर रोड़ पर बाइक सवार अंकुश ,मनोज उसके साथी ने चलती बाइक पर सरिए से वार कर दिया। बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। जिसके बाद बदमाशों ने रणजीत के ऊपर सरिए व चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। मौके से फरार हो गए। आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए हुलिया बदलकर फरारी काट रहे थे। पूछताछ में सामने आया कि पीड़ित रणजीत व अंकुश के परिवार के बीच कई साल से वर्चस्व की लड़ाई चल रही है। कुछ दिन पहले रणजीत के परिवार वालों ने आरोपी के घर में पत्थर फेंके थे। इसी का बदला लेने के लिए अंकुश ने अपने साथियों के साथ मिलकर रणजीत पर जानलेवा हमला किया।

Related Articles