तीन ई-मित्र कियोस्क को किया ब्लैक लिस्ट:खेतड़ी क्षेत्र में पटवारी के फर्जी हस्ताक्षर कर बना रहे थे प्रमाण पत्र, प्रशासन ने की कार्रवाई
तीन ई-मित्र कियोस्क को किया ब्लैक लिस्ट:खेतड़ी क्षेत्र में पटवारी के फर्जी हस्ताक्षर कर बना रहे थे प्रमाण पत्र, प्रशासन ने की कार्रवाई

खेतडी : खेतडी उपखण्ड क्षेत्र में संचालित ईमित्रो की जांच करने पर फर्जी तरीके से पटवारी के हस्ताक्षर करने का मामला सामने आया है। जिस पर प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए तीन ईमित्र कियोस्क को ब्लैकलिस्ट किया है। एसडीएम जय सिंह चौधरी ने बताया कि क्षेत्र में पिछले काफी दिनों से ईमित्र कियोस्क पर फर्जी तरीके से हस्ताक्षर करने की सूचना मिल रही थी। जिस पर प्रशासन की ओर से तहसीलदार के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर ईमित्र कियोस्क पर निगरानी रखने के निर्देश दिए थे। इस दौरान अलग-अलग क्षेत्रों में पटवारी के फर्ज़ी हस्ताक्षर कर प्रमाण पत्र जारी करने की बात सामने आई। जांच में तीनो ई-मित्र कियोस्क धारकों ने लिखित में फर्जी हस्ताक्षर करना स्वीकार किया।
इसके बाद तहसीलदार की ओर से पेश की गई रिपोर्ट पर उनके खिलाफ कार्रवाई करने की अनुशंसा की गई थी। तहसीलदार की रिपोर्ट के आधार पर एसडीएम ने ई मित्र कियोस्क को सेवा स्तरीय अनुबंध का उलंघन करने पर तत्काल प्रभाव से लालगढ़ के रविकांत सैनी, मुकुंदपुरा के राजेन्द्र प्रसाद व हरड़िया के राकेश कुमार को ईमित्र कियोस्क पर बनने वाले प्रमाण पत्र में पटवारी के फर्जी तरीके से हस्ताक्षर करने पर ब्लैक लिस्ट कर दिया गया। एसडीएम ने बताया कि ईमित्र संचालकों की ओर से गलत तरीके से हस्ताक्षर करने कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।