जाखोद-सूरजगढ़ रोड पर पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार:हादसे में 2 लोगों की मौत, दो में से एक घायल जयपुर रेफर
जाखोद-सूरजगढ़ रोड पर पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार:हादसे में 2 लोगों की मौत, दो में से एक घायल जयपुर रेफर

झुंझुनूं : झुंझुनूं में रविवार दोपहर 2 बजे सड़क दुर्घटना में कार सवार 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। कार में कुल 4 लोग सवार थे। तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर सूरजगढ़ थाना इलाके में अग्रवाली जोहड़ी के पास एक पेड़ से टकरा गई। हादसे की सूचना पर सूरजगढ़ पुलिस पुलिस मौके पर पहुंची।
सूरजगढ़ थानाधिकारी सुखदेव ने बताया- कार सवार चार लोग जाखोद सूरजगढ़ रोड पर कालूराम की ढाणी से सूरजगढ़ जा रहे थे। इस दौरान सूरजगढ़ के पास अग्रवाली जोहड़ी के नजदीक कार बेकाबू होकर पेड़ से टकराई गई। टक्कर के बाद कार पलट गई।

हादसे में कालूराम की ढाणी निवासी अजय सिंह (30) पुत्र हवासिंह और मुकेश कुमार (30) पुत्र सत्यवीर जाट निवासी कालूराम की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों के शव सूरजगढ़ के सरकारी अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाए गए।
कार में सवार प्यारेलाल (45) पुत्र जीतराम व पवन शर्मा (42) पुत्र गोकुलराम को गंभीर हालत में सूरजगढ़ हॉस्पिटल से झुंझुनूं रेफर किया गया। यहां से प्यारेलाल को जयपुर रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार कालूराम की ढाणी निवासी मुकेश कुमार प्राइवेट बस चलाने का कम करता था। मुकेश और अजय दोनों एक ही गांव के रहने वाले थे। हादसे के बाद मौके पर आस-पास के लोगों की भीड़ जुट गई। हादसे की सूचना पर सूरजगढ़ थाना पुलिस व जीवन ज्योति रक्षा समिति की टीम पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। दोनों शव सूरजगढ़ अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाए गए है।
