डॉक्टर शालिनी तोमर गरसा का किया भव्य स्वागत

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : सुभाष चन्द्र चौबदार
नवलगढ़ : नवलगढ़ कस्बे के अनिकेत भवन में डॉक्टर शालिनी तोमर गरसा का भव्य स्वागत किया गया, डॉ. शालिनी गौवंश यात्रा के दौरान नवलगढ पहुंची थी तो इस मौके डॉक्टर शालिनी का भाजपा कार्यकर्ताओ ने भव्य स्वागत किया गौवश सेवा यात्रा में देवीपुरा बणी में स्थित गौशाला में गायों को गुड़ खिला कर गौमाता का आशीर्वाद लिया, और गौमाता के लिए खल- चूरी गौशाला में गिरवाई।
यात्रा के दौरान डॉक्टर शालिनी ने देलसर में श्रीश्याम गौशाला में भी गुड़ खिलाकर कर गौ माता का आशिर्वाद प्राप्त किया। इसी दौरान डॉक्टर शालिनी ने बताया की ये कोई नया नहीं है मैं जब बचपन में स्कूल में पढ़ती थी तब किताबो में गौ माता के बारे में जाना तो गौमाता में मेरी आस्था बढ़ती गई। मैं जब भी गायों के पास जाती हूं तो मुझे अच्छा महसूस होता है मैं लगातर गौशालाओ में जाति रहती हूं। ज्यादा से ज्यादा गायों के नजदीक रहना चाहिए क्योंकि मैं अपने बच्चो को भी समय समय पर गौशाला में गायों के पास लेकर जाति हु। गायों के नजदीक रहने से हमारे हार्मोंस में परिवर्तन होता है। आस्था संकृति हमारे व्यक्तिव की उन्नति होती है।
इस मौके पर देवीपुरा गोशाला में महेश दूत, दिनेश सुंडा, सुनिल महला, संदीप, कैलाश, राजेश पूनियां, नरेन्द्र सोमरा, अनिल, शक्ति, विकास खीचड़ कुमावास, दिलेर सिंह और अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।