नीमकाथाना जिला अस्पताल में लगा ब्लड डोनेशन कैंप:शिविर में लोगों का दिखा उत्साह, हर दो महीने में लगेगा शिविर
नीमकाथाना जिला अस्पताल में लगा ब्लड डोनेशन कैंप:शिविर में लोगों का दिखा उत्साह, हर दो महीने में लगेगा शिविर

नीमकाथाना : नीमकाथाना जिला अस्पताल में दूसरी बार आज विशाल रक्तदान शिविर का आयोजित किया गया है। शिविर को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला और लोगों ने उत्साह के साथ शिविर में रक्तदान किया।
पीएमओ डॉक्टर सुमित गर्ग ने शिविर का शुभारंभ किया। रक्तदान करने वाले प्रत्येक रक्तदाताओं को भामाशाह की ओर से एक मिल्टन केश रोल और अस्पताल प्रशासन की ओर से प्रमाण पत्र भेंट किया गया। शिविर में सीकर एसके अस्पताल की टीम ने रक्त संग्रहण किया।
पीएमओ डॉ. सुमित गर्ग ने बताया कि नीमकाथाना जिला में अस्पताल में दूसरी बार शिविर आयोजित किया जा रहा है। शिविर को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। अस्पताल में सीमित मात्रा में ही ब्लड मिलने के कारण मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। इसको लेकर अस्पताल प्रशासन की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें शिविर में जो रक्त संग्रहण होगा और मरीज के लिए ही काम आएगा।
गर्भवती महिलाओं, एक्सीडेंट में घायल मरीजों को इमरजेंसी के दौरान रक्त की जरूरत पड़ती है। ऐसे में शिविर लगाकर लोगों को निशुल्क ही रक्तदान दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि शिविर हर दूसरे माह आयोजित किया जाएगा।