खाखी बाबा के वार्षिक मेले पर निकाली शोभायात्रा:डाडा फतेहपुरा में कल होगा मेले और कुश्ती दंगल का आयोजन
खाखी बाबा के वार्षिक मेले पर निकाली शोभायात्रा:डाडा फतेहपुरा में कल होगा मेले और कुश्ती दंगल का आयोजन

खेतड़ी : खेतड़ी उपखंड के डाडा फतेहपुरा में शनिवार शाम को खाखी बाबा के वार्षिक मेले पर शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान ग्रामीणों की ओर से जगह-जगह शोभायात्रा पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। भक्त बाबुलाल गुप्ता ने बताया कि डाडा गांव की पहाड़ी पर बना खाखी जी महाराज का मंदिर क्षेत्र के लोगों के लिए आस्था का केंद्र है।
मंदिर कमेटी की ओर से हर वर्ष मेले का आयोजन किया जाता है। मेला लगने से पूर्व संध्या पर फतेहपुरा से लेकर मंदिर परिसर तक बाबा की खडाऊ को पालकी में रखकर शोभायात्रा निकाली जाती है। फतेहपुरा के खाखी भवन से शोभायात्रा का शुभारंभ किया गया जो विभिन्न मार्गो से होते हुए पहाड़ी स्थित बाबा के मंदिर परिसर में पंहुची, जहां शोभायात्रा का समापन किया गया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन होने से प्रत्येक व्यक्ति को सनातन धर्म संस्कृति की जानकारी उपलब्ध हो पाती है।
इस प्रकार के कार्यक्रमों में सर्व समाज के प्रत्येक व्यक्ति को शामिल होकर अपनी भागीदारी निभानी चाहिए। मंदिर के महंत रामशरण दास महाराज के सानिध्य में बाबा की ज्योत के साथ मेले का आगाज होगा। मेले में मंदिर कमेटी की ओर से कुश्ती दंगल का भी आयोजन करवाया जाएगा।
इस दौरान दुर दराज से आकर दंगल में बेहतर प्रदर्शन करने वाले पहलवानों को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। इससे पूर्व रात्रि को स्थानीय लोक गायक कलाकारों की ओर से भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी।
बाबा के वार्षिक मेले को लेकर मंदिर को भव्य रूप में सजाया गया है। मेले में आस पास के गांवों के अलावा पड़ोसी राज्यों से भी लोग बच्चों के जात जडूले की धोक लगाने के लिए आते है। मेले में बेहतर व्यवस्था बनाने को लेकर मेला कमेटी की ओर से पुख्ता इंतजाम किए गए हैं शोभायात्रा का जगह-जगह ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।
इस मौके पर सुनील कुमार, नंदकिशोर, किशनलाल, विनोद कुमार, पवन सिंह निर्वाण, एडवोकेट हवा सिंह निर्वाण, संदीप कुमार, बद्री प्रसाद, राहुल सिंह निर्वाण डाडा, सतपाल सिंह, चतुर्भुज सिंह, हरपाल सिंह, अजीत सिंह सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।