कलेक्टर ने देवता स्कूल के प्रधानाचार्य को जारी किया नोटिस:कर्मचारियों की सूचना देने में बरती लापरवाही, 11 मार्च को जबाब देने के दिए निर्देश
कलेक्टर ने देवता स्कूल के प्रधानाचार्य को जारी किया नोटिस:कर्मचारियों की सूचना देने में बरती लापरवाही, 11 मार्च को जबाब देने के दिए निर्देश

जनमानस शेखावाटी ब्यूरो चीफ : आज़ाद अहमद खान
खेतड़ी : झुंझुनूं कलेक्टर ने चुनाव कार्यों में लापरवाही बरतने पर खेतड़ी के देवता गांव की राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल के प्रधानाचार्य को नोटिस जारी किया है। इस दौरान उन्होंने सोमवार तक व्यक्तिगत उपस्थित होकर जवाब प्रस्तुत नहीं करने पर विभागीय कार्रवाई के निर्देश भी दिए है।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल ने बताया कि लोकसभा चुनावों को मध्यनजर रखते हुए मतदान दलों के गठन के लिए स्कूलों में कार्यरत कर्मचारियों के डेटा बेस की जानकारी मांगी गई थी। राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल देवता के प्रधानाचार्य ने अपने डेटा बेस में सुचना दी कि स्कूल में 14 कार्मिक कार्यरत है, जबकि शाला-दर्पण पोर्टल से मिलान करने पर पाया गया कि संस्थान में कुल 16 कार्मिक कार्यरत हैं।
प्रधानाचार्य ने दो व्याख्याताओं को डेटाबेस में शामिल नहीं कर जानकारी पूर्ण नहीं दी गई। इस दौरान कलेक्टर ने निवार्चन जैसे राष्ट्रीय महत्व के कार्य में घोर लापरवाही करने पर स्कूल के प्रधानाचार्य को नोटिस जारी करके 11 मार्च को कार्यालय में व्यक्तिगत उपस्थित होकर जबाब देने के निर्देश दिए है। इस दौरान यदि निर्धारित समय पर उपस्थित नहीं होने पर राजस्थान सेवा नियमों के तहत एक पक्षीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
कलेक्टर ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन की ओर से विशेष तैयारियां की जा रही है। इस दौरान किसी भी कर्मचारी की विभागीय कार्यों व चुनाव कार्य में लापरवाही बरती तो उसके खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जाएगी।