[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बाल विवाह से लड़ने के लिय हम सब तैयार


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

बाल विवाह से लड़ने के लिय हम सब तैयार

बाल विवाह से लड़ने के लिय हम सब तैयार

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : सुभाष चन्द्र चौबदार

उदयपुरवाटी : श्री मनसा पी.जी. कालेज उदयपुरवाटी में आज बाल विवाह, बाल श्रम, और बाल योन शोषण के सामाजिक जवलन्त मुद्धो पर कालेज परिसर में बाल कल्याण अधिकारी उदयपुरवाटी थाना सतवीर सिंह, श्री शोम शक्ति संस्थान अध्यक्ष डाँ. सुमन मीणा व कालेज प्राचार्य भावना शर्मा की मोजुदगी में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बाल विवाह रोकथाम का पोस्टर विमोचन करते हुए बाल विवाह मुक्त निमकाथाना बनाने की उपस्थित सभी विधार्थीयों को शपथ दिलाई गई। सतविशर सिंह ने कार्यक्रम के दोरान बाल विवाह के खिलाफ सभी को जागरूक करते हुए कहा की बाल विवाह से हम सब लड़ने को है तैयार का नारा दैते हुये कहा कि जहा भी हमे बाल विवाह होने कि जानकारी मिलेगी आप सभी प्रशासन को सुचित करगे ओर ये सुनिशिचत करेगे कि हमारे आस पास के क्षेत्र के छात्र- छात्राओं के परिवार व समाज को बाल विवाह मुक्त रखेगे।

कार्यक्रम में संस्था जिला समन्वयक राजेंद्र सिंह द्धारा राजस्थान महिला कल्याण मण्डल व कैलाश सत्यार्थी चिलड्रन फाउण्डेश का परिचय देते हुये झुंझुनूं व निमकाथाना जिले मे संस्था द्धारा किये जा रहे कार्यो के बारे मे जानकारी दी गई तथा बाल विवाह होने कि स्थिति मे संस्था को सुचित करने हेतु निवेदन किया गया। डां. सुमन मिणा द्धारा उपस्थित महिलाओ को सशक्त बनने पर जोर दिया गया। कार्यक्रम कि शुरुआत में नेहरु युवा केंद्र झुंझुनूं कि ब्लाक कोर्डिनेटर सुनिता स्वामी के नेर्त्तवय में कब्डी, खो-खो व महिला दोड़ प्रतियोगीता का आयोजन कर विजेताओ को सम्मानीत किया गया। इस मोके पर कम्यूनिटी सोशल वर्कर नरेश सेनी व राधेश्याम सेनी द्वारा मोजुद रहते हुये उपस्थित स्टाफ व छात्र-छात्रोओं से बाल विवाह के विरुद्ध शपथ पत्र भरवाये गये।

Related Articles