[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सिंघाना मंढी शिव मंदिर के सामने रोड सीढी रास्ता व रेलिंग का उद्घाटन शुक्रवार को


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसिंघाना

सिंघाना मंढी शिव मंदिर के सामने रोड सीढी रास्ता व रेलिंग का उद्घाटन शुक्रवार को

बाबा स्वरूप नाथ मंदिर पर्वत पर शक्ति स्वरूपनाथ शिव मंदिर पर विशाल मेला कल जागरण होगा आज

जनमानस शेखावाटी ब्यूरो  चीफ : आज़ाद अहमद खान

सिंघाना : सिंघाना कस्बे के बाबा स्वरूप नाथ मंढी पर स्थित शिव मंदिर के सामने रोड सीढी रास्ता रेलिंग व मंदिर प्रांगण कुश्ती अखाड़ा की चार दिवारी का निर्माण सवाई सिंह सिराधना प्रबंधक व अध्यक्ष ऑफिसर्स एसोसिएशन केसीसी ने करवाया है जिसका लोकार्पण केसीसी इकाई प्रमुख घनश्याम दास गुप्ता द्वारा शिवरात्रि के उपलक्ष पर शुक्रवार 8 मार्च 2024 को शाम 5 बजे किया जाएगा कार्यक्रम में सभी आमंत्रित हैं।

सिंघाना के बाबा स्वरूप नाथ मंदिर पर्वत स्थित शक्ति स्वरूपनाथ शिव मंदिर पर महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर विशाल मेला व प्रसाद वितरण कल शुक्रवार को होगा। जागरण गुरुवार को होगा चरण दास महाराज सेवक ओम दास ने बताया मेले में शाम 4:00 बजे से कुश्ती होगी। जो 100 रूपए से लेकर 5100 रूपए तक की होगी कुश्तियां का आयोजन सवाई सिंह सिराधना प्रबंधक केसीसी माइंस गुजरवास द्वारा करवाया जाएगा।

Related Articles