[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सैलानियों का मंडावा आना शुरू:मण्डावा में पर्यटन की बूम, होली नजदीक आते ही विदेशी सैलानी के आने का सिलसिला शुरू


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

सैलानियों का मंडावा आना शुरू:मण्डावा में पर्यटन की बूम, होली नजदीक आते ही विदेशी सैलानी के आने का सिलसिला शुरू

सैलानियों का मंडावा आना शुरू:मण्डावा में पर्यटन की बूम, होली नजदीक आते ही विदेशी सैलानी के आने का सिलसिला शुरू

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : सुभाष चन्द्र चौबदार

मण्डावा (झुंझुनूं) : होली नजदीक आते है ही मण्डावा में विदेशी पर्यटक आने का सिलसिला शुरू हो गया है। बड़ी संख्या में विदेशी पर्यटक शेखावाटी की पर्यटन राजधानी मण्डावा सहित डुण्डलोद, नवलगढ़, मुकुन्दगढ़, अलसीसर, महनसर आदि पर्यटन स्थलों पर पहुंच रहे है। यहां के विख्यात किले, हवेलियों में बने भितिचित्रों को निहार रहे है। भ्रमण पर आए फ्रांस के सैलानियों ने बताया कि हमारे मन को शेखावाटी में सुकून मिलता है। यही कारण है जिससे हमारे देश के ज्यादा से ज्यादा पर्यटक शेखावाटी भ्रमण पर आ रहे है। सैलानियों के समूह को शेखावाटी लेकर आए गाइडों ने बताया कि फ्रांस के सैलानियों की पहली पसंद शेखावाटी है। मीलों तक फैली सुनहरी रेत पर हेरिटेज सिटी मंडावा में सैलानियों ने केमल सफारी का लुत्फ उठा रहे है। शानदार किला, हवेलियां और राजसी ठाठ-बाट की झलक देखी। फ्रांस के सैलानियों ने बताया कि हम शेखावाटी में दोबारा भी आएंगे। उल्लेखनीय है शेखावाटी में इन दिनों जर्मनी, इटली, फ्रांस, यूरोप, अमेरिका, रूस और इजरायल के सैलानियों की आवक उम्मीद से ज्यादा हो रही है ।

जर्मनी से आये सैलानियों के समूह ने यहां के किले व सदियों पूर्व बनी हुई हवेलियों में बने चित्रकारी को भी अपने कैमरे में लॉक किया व बारीकी चित्रकारी को देख कर जर्मनी के पर्यटक अभिभूत हो गए । शेखावाटी में हर इलाके के पर्यटक आने लगे है। यहां हर तरह की सहूलियत की वजह से डेस्टिनेशन मैरिज व्यवसाय भी मिलने लगा हे । गौरतलब है कि शेखावाटी में मंडावा की होली काफी प्रसिद्ध है। जिसमें शामिल होने के लिए हर वर्ष विदेश से भी लोग आते हैं। मंडावा की गिंदड़ व गेर की परम्परा पर 114 साल पुरानी है। इस कला को देखने लिए बड़ी संख्या में विदेशी सैलानी भी मंडावा आते हैं।

Related Articles