अस्पताल में नहीं हुई सफाई तो ऑनलाइन होगी शिकायत:क्यूआर कोड किए जारी, फोटो खींचकर अपलोड करनी होगी, कोई भी भेज सकेगा गंदगी की फोटो, हेल्प डेस्क भेजेगी सफाई कर्मचारी
अस्पताल में नहीं हुई सफाई तो ऑनलाइन होगी शिकायत:क्यूआर कोड किए जारी, फोटो खींचकर अपलोड करनी होगी, कोई भी भेज सकेगा गंदगी की फोटो, हेल्प डेस्क भेजेगी सफाई कर्मचारी

झुंझुनूं : झुंझुनूं के राजकीय बीडीके अस्पताल में अब हाईटेक तरीके से सफाई होगी। गंदगी से निपटने के लिए क्यूआर कोड़ व्यवस्था लागू की गई है। मरीज व उनके साथ आने पर परिजन गंदगी की फोटो खींचकर क्यूआर कोड भर भेज सकेंगे। जिसके बाद शीघ्र ही गंदगी को साफ किया जाएगा। शुरूआत में वार्ड, टॉयलेट में क्यूआर कोड़ चिपकाए गए है। इस व्यवस्था के लिए अस्पताल में अलग से हैल्प डेस्क बनाई गई है। जिसे ही हैल्प डेस्क पर शिकायत पहुंचेगी। मिलेगी सफाई कर्मचारी को भेजा जाएगा। इसके साथ ही टॉयलेट की सफाई में समय लगेगा तो उसके बाहर ‘डॉन्ट यूज’ लिखना होगा।

इस तरह से होगा समाधान
टॉयलेट या अन्य जगह गंदगी दिखने पर कोई भी व्यक्ति इस गंदगी का फोटो खींचकर क्यूआर कोड के जरिए फोटो अपलोड कर सकता है। फोटो अपलोड होते ही अस्पताल में बनाई गई। हैल्प डेस्क पर इसका मेल स्वतः ही चला जाएगा। डेस्क यहां से सफाई प्रभारी को सूचित करेगी। इसके बाद यहां से गंदगी को हटाया जाएगा। खास बात यह है कि जब तक सफाई नहीं होगी, तब तक शिकायत भी यहां दर्ज रहेगी। सफाई के बाद साफ किए गए टॉयलेट का फोटो अपलोड होने पर शिकायत का निस्तारण होगा। इसके बाद शिकायतकर्ता के पास धन्यवाद का संदेश पहुंचेगा।
मेरा अस्पताल मेरी जिम्मेदारी
यह व्यवस्था मेरा अस्पताल मेरी जिम्मेदारी के तहत लागू की गई है। गत दिनों मुख्यमंत्री ने एक अस्पताल में ये व्यवस्था देखी थी। इस व्यवस्था को खूब पसंद किया था। उसके बाद पूरे प्रदेश में लागू करने के निर्देश दिए थे।
व्यवस्था लागू कर दी है
पीएमओ डॉ. संदीप पचार ने बताया कि राजकीय बीडीके अस्पताल में यह व्यवस्था लागू कर दी है। शुरुआत में वार्ड और टायलेट के बाहर क्यू आर कोड लगाए गए हैं। कोई भी व्यक्ति गंदगी के फोटो खींचकर इस पर अपलोड कर सकता है। हैल्प डेस्क के माध्यम से शीघ्र ही समाधान होगा।