Big Breaking: भजनलाल सरकार ने किया फिर से बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 106 RAS के किए तबादले , देंखे सूची
RAS transfer list: भजनलाल सरकार में लगातार ट्रांसफरों का दौर जारी है. इसी कड़ी में फिर से एक बार भजनलाल सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है. भजनलाल सरकार ने 106 RAS अधिकारियों के एक बार फिर से ट्रांसफर किया है.
RAS transfer list: भजनलाल सरकार में लगातार ट्रांसफरों का दौर जारी है. इसी कड़ी में फिर से एक बार भजनलाल सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है. इस बार भजनलाल सरकार ने 106 RAS अधिकारियों के एक बार फिर से ट्रांसफर किया है. साथ ही 70 से अधिक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इससे पहले गत दिनों भजनलाल सरकार ने बड़ी संख्या में आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए थे. संयुक्त शासन सचिव कनिष्क कटारिया ने इन नामों पर मुहर लगाते हुए इन अधिकारियों की ट्रांसफर लिस्ट जारी कर दी है। और इसे कर्मिक विभाग की तरफ से तत्काल प्रभाव से लागू करने के आदेश भी दिए गए है.
इन अधिकारियों के किए तबादले
महेंद्र कुमार खींची : संयुक्त शासन सचिव गृह (अपील) विभाग, जयपुर
रजनी सी. सिंह : अतिरिक्त आयुक्त (1) (एम.आर.टी.ए) परिवहन एवं पदेन संयुक्त शासन सचिव, परिवहन विभाग, जयपुर
डॉ प्रिया बलराम शर्मा : अतिरिक्त आयुक्त, जयपुर विकास प्राधिकरण
चंचल शर्मा : विशेषाधिकारी, यूआईडी प्रोजेक्ट, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग, जयपुर
सुभाष चन्द शर्मा-1 : उपस्थापक अधिकारी, विभागीय जांच, जयपुर
सुमन पंवार : उप महानिरीक्षक, पंजीयन एवं मुद्रांक, जयपुर-वृत-2
डॉ प्रभा व्यास : उपायुक्त, परिवहन विभाग, जयपुर (1)
अशोक कुमार सांखला : मुख्य कार्यकारी अधिकारी, मेला विकास प्राधिकरण, पर्यटन विभाग, जयपुर
वार सिंह : शासन उप सचिव, देवस्थान विभाग, जयपुर
महेन्द्र सिंह यादव : उपखंड अधिकारी, सांभरलेक (जयपुर ग्रामीण)
गरिमा लाटा : प्रोटोकॉल अधिकारी, सामान्य प्रशासन विभाग, जयपुर
शीलावती मीणा : सहायक निदेशक, स्थानीय निकाय विभाग, जयपुर
देवेंद्र सिंह परमार : उपायुक्त एवं विशेषाधिकारी, दिल्ली-मुंबई औद्योगि कोरिडोर प्रोजेक्ट, जयपुर
संजय गोयल : उपखंड अधिकारी, जोबनेर (जयपुर ग्रामीण)
मनोज कुमार वर्मा : उपायुक्त, नगर निगम, जयपुर ग्रेटर, जयपुर
राजनी माधीवाल : उपायुक्त, नगर निगम, जयपुर ग्रेटर, जयपुर
शिव चरण शर्मा : उपखंड अधिकारी, चाकसू (जयपुर ग्रामीण)
विनित कुमार सुखाडिय़ा : उपखंड अधिकारी, जयपुर शहर (दक्षिण
प्रियंका बडग़ुजर : सहायक कलक्टर, चौमूं (जयपुर ग्रामीण)
सोहन सिंह नारूका : उपायुक्त, नगर निगम, जयपुर हैरिटेज
अरुण कुमार शर्मा : सहायक कलक्टर (मुख्यालय), सांभर, जयपुर ग्रामीण
वर्षा शर्मा : प्राधिकृत अधिकारी, जयपुर विकास प्राधिकरण
राजेश जाखड़ : उपखंड अधिकारी, जयपुर-1
अमिता मान : विशेषाधिकारी, राजस्थान पर्यटन विकास निगम, जयपुर
अभिमन्यु सिंह कुन्तल : उपखंड अधिकारी, किशनगढ़-रेनवाल (जयपुर ग्रामीण)
शरद तिवारी : सहायक कलक्टर, जमवारामगढ़ (जयपुर ग्रामीण)
सुमन चौधरी : उपखंड अधिकारी, रामपुरा डाबडी (जयपुर ग्रामीण)