चिड़ावा : ड्यूटी पर तैनात सेना के जवान के निधन पर वीरांगना को राज्य सरकार ने अनुंपात्मक नियुक्ति दी है।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने बताया कि रघुवीरपुरा निवासी जोगेंद्र गजराज का सैन्य कार्यकाल में निधन हो गया था। अब उनकी वीरांगना सरोज देवी को अनुकंपा नियुक्ति दी गई है। सेना में सिग्नलमैन जोगेंद्र गजराज का 4 सितंबर 2020 को निधन हो गया था। ऐसे में राज्य सरकार के प्रावधान के अनुसार उनकी पत्नी सरोज को पटवारी पद पर नियुक्ति प्रदान की गई।
कलेक्टर ने इसे लेकर नियुक्ति संबंधित आदेश जारी कर दिया। जिसके बाद जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने चिड़ावा स्थित जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में वीरांगना सरोज को नियुक्ति पत्र प्रदान किया। नियुक्ति पर शहीद परिजनों और रिश्तेदारों ने खुशी मनाई है।