झुंझुनूं : झुंझुनूं में एक व्यक्ति ने सहायक प्रशासनिक अधिकारी (एएओ) पर हमला कर दिया। हमले से पहले आरोपी ने कार्यालय में तोड़फोड भी की। दो फाइलें फाड़ दीं, एक एलसीडी तोड़ दी। इसके बाद कुल्हाड़ी से हमला करने की कोशिश की। घटना झुंझुनूं में कलेक्ट्रेट के पास तहसील ऑफिस में सोमवार सुबह 11 बजे हुई।
कोतवाली थाना इंचार्ज पवन चौबे ने बताया- इस संबंध में झुंझुनूं तहसीलदार सुरेंद्र चौधरी ने कोतवाली थाना में शिकायत दी है। रिपोर्ट में बताया कि सुरेंद्र के कार्यालय में तैनात अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी राजेश बजाड़ ऑफिस में बैठा हुआ था। इस दौरान बनवारी लाल ढेवा नाम का व्यक्ति कार्यालय में आया। आते ही उसने गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। कार्यालय में रखी फाइल व कंम्यूटर तोड़ दिया। जब रोकने का प्रयास किया तो कर्मचारी राजेश कुमार बजाड़ पर हमला कर दिया।
अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी राजेश बजाड़ ने बताया- मैं सुबह कार्यालय में बैठा था। इस दौरान बनवारी लाल ढेवा आया। गाली गालोज करते हुए तहसीलदार के बारे में पूछने लगा। जब गाली देने से रोका तो फाइलें फाड़ दी, टेबल पर रखा कम्प्यूटर नीचे पटक दिया। ऑफिस बाहर जाने को कहा तो मारपीट कर दी।
इसके बाद बाहर आकर अपनी मोटरसाइकिल से कुल्हाड़ी निकालकर लाया और हमले की कोशिश की। अन्य कर्मचारियां ने उसे पकड़ लिया। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया गया है, जांच की जा रही है।