[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं : पुलिस की दबिश:12 जुआरी पकड़े, 22 हजार 750 रु. भी जब्त, DST और बिसाऊ पुलिस ने की संयुक्त से कार्रवाई


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
राजस्थानराज्य

झुंझुनूं : पुलिस की दबिश:12 जुआरी पकड़े, 22 हजार 750 रु. भी जब्त, DST और बिसाऊ पुलिस ने की संयुक्त से कार्रवाई

पुलिस की दबिश:12 जुआरी पकड़े, 22 हजार 750 रु. भी जब्त, DST और बिसाऊ पुलिस ने की संयुक्त से कार्रवाई

झुंझुनूं : बिसाऊ पुलिस और DST टीम ने जुआरियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। दीपावली से पूर्व कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कस्बे में बस स्टैंड के निकट तीन जगहों पर छापेमारी कर एक दर्जन जुआरियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 22 हजार 750 रुपए तथा तीन जोड़ी ताश भी जब्त की है।

थानाधिकारी कमलेश कुमार ने बताया ने कि जिला स्पेशल टीम व स्थानीय पुलिस ने संयुक्त रूप से तीन जगहों पर छापे मारे। इस दौरान ताश पत्ती पर जुआ खेलते वार्ड 6 के इमरान व अब्दुल्ला, वार्ड 11 के महबूब खान व साजिद, वार्ड 2 के उमर व असलम, वार्ड 8 के मुकेश व सुनिल, वार्ड 18 के धीरज कुमार, वार्ड 24 के फारूक, वार्ड 4 के अमित कुमार, वार्ड 3 के सुशील कुमार गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से तीन जोड़ी ताश व 22 हजार 750 रुपए भी जब्त किए।

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले जनमानस शेखवाटी पर फॉलो करें जनमानस शेखवाटी को और डाउनलोड करे–जनमानस शेखवाटी की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें जनमानस शेखवाटी को फेसबुकयूट्यूबटिवीटर वेब न्यू.

Related Articles