[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

भविष्य को ध्यान में रखकर योजनाओं का क्रियान्वयन करें अधिकारीः राहुल


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

भविष्य को ध्यान में रखकर योजनाओं का क्रियान्वयन करें अधिकारीः राहुल

सांसद राहुल कस्वां ने दिशा की बैठक में दिए निर्देश, कहा-सरकारी कार्यों में खर्च होने वाली राशि का हो सदुपयोग, आमजन को योजनाओं का मिले पूरा लाभ

चूरू : सांसद राहुल कस्वां ने कहा है कि विभिन्न विभागों के अधिकारी आपसी समन्वय के साथ भविष्य की योजनाओं को ध्यान में रखते हुए कार्य करें ताकि प्रत्येक विकास कार्य भविष्य की परियोजनाओं के लिए बेहतर बुनियाद साबित हो। उन्होंने कहा कि समुचित प्लानिंग के बिना किए गए कार्य भविष्य में अनावश्यक परेशानियों के कारण बन जाते हैं।

सांसद राहुल कस्वां शुक्रवार को जिला परिषद सभागार में डिस्टि्रक्ट डवलपमेंट कॉर्डिनेशन मॉनीटरिंग कमेटी (दिशा) की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने दिशा में शामिल विभिन्न विभागों की योजनाओं, परियोजनाओं पर व्यापक समीक्षा की और अधिकारियों से कहा कि सरकार की ओर से खर्च होने वाली राशि का सदुपयोग होना चाहिए और किसी भी कार्य में अनावश्यक विलंब नहीं होना चाहिए। इसके लिए अधिकारी स्वयं फील्ड में रहकर मॉनीटरिंग करें। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि योजना-परियोजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कार्यवाही की जाए। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग और जल जीवन मिशन परियोजना पर चर्चा करते हुए उन्होंने एसई एसके राठी एवं प्रोजेक्ट एसई राममूर्ति से कहा कि जिन स्थानों से शिकायत प्राप्त हो रही हैं, वहां पाइप लाइन की गुणवत्ता की जांच करवाएं और कार्यों की मॉनीटरिंग के लिए प्रोपर सिस्टम डवलप करें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक अधिकारी के पास प्राप्त शिकायतों और उनके निस्तारण की स्थिति का रिकॉर्ड होना चाहिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी समस्याओं को छिपाएं नहीं, सामने आने दें और उनके निराकरण के लिए समुचित ढंग से कार्य करें।

सांसद ने जल जीवन मिशन, नेशनल हाइवे, सार्वजनिक निर्माण विभाग, जोधपुर डिस्कॉम, समसा तथा एनआरएचएम के कार्यों पर चर्चा करते हुए कहा कि कार्य में अनावश्यक विलंब करने वाले तथा समुचित गुणवत्ता का कार्य नहीं करने वाले ठेकेदारों पर कार्यवाही करें। सांसद ने प्रधानमंत्री फसल बीमा का समुचित लाभ किसानों तक पहुंचाने के लिए उन्हें, जागरुक करने, नगर निकायों में साफ-सफाई, अमृत योजना के कार्य सहित अन्य परियोजनाओं में तेजी लाने, स्कूलों में ब्रॉडबैंड कनेक्शन, आयुष्मान कार्ड बनाने, सड़क एवं अन्य निर्माण कार्य के दौरान लोगों को दुर्घटनाओं से बचाने के लिए समुचित बैरिकेडिंग करने, सभी कार्यों के दौरान नियमानुसार मानदंडों की पालना करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

इस दौरान पूर्व मंत्री खेमाराम मेघवाल ने सुजानगढ़ के पार्वतीसर, सारोठिया, गोपालपुरा सहित विभिन्न गांवों की पेयजल समस्या की ओर ध्यान आकर्षित किया तथा विभिन्न मसलों पर विचार व्यक्त करते हुए कहा कि अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय स्थापित कर पारदर्शिता के साथ कार्य करना चाहिए।

जिला प्रमुख वंदना आर्य ने इस दौरान कहा कि जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाए गए मसलों पर अधिकारियों को प्राथमिकता से ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा विभिन्न योजना-परियोजनाओं पर अकूत राशि खर्च की जाती है। इनका समुचित क्रियान्वयन होने में ही इस खर्च की सार्थकता है।

जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी ने अधिकारियों से कहा कि वे बैठक में दिए गए निर्देशों की समुचित पालना सुनिश्चित करें और यह देखें कि जिले में सरकार की ओर से संचालित-स्वीकृत सभी योजना-परियोजनाओं का समुचित क्रियान्वयन हो। उन्होंने कहा कि किसी भी मामले में अधिकारियों की ओर से कोई शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

चूरू प्रधान दीपचंद राहड़ ने भैरूंसर गांव में दो साल से चल रही पेयजल समस्या तथा जिला मुख्यालय स्थित सरदारशहर रोड पर क्षतिग्रस्त प्रवेश द्वार की ओर ध्यान आकर्षित किया तथा एनआरएचएम की ओर से पिछले पांच साल में कराए गए कार्यों की जांच की जरूरत पर बल दिया।

तारानगर प्रधान संजय कस्वां ने तारानगर के ट्रोमा अस्पताल ऑपरेशन थिएटर की छत से पानी टपकने तथा लैब का निर्माण सही जगह पर नहीं करवाने की ओर ध्यान आकर्षित किया और कहा कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का ध्यान रखा जाना चाहिए। उन्होंने क्षेत्र के विभिन्न गांवों की पेयजल समस्या के भी समाधान की जरूरत बताई। दिशा सदस्य कुलदीप पूनिया ने विभिन्न मसलों पर ध्यान आकर्षित किया और जन समस्याओं के त्वरित समाधान की आवश्यकता पर बल दिया।

अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी दुर्गा ढाका ने बैठक का संचालन करते हुए विभिन्न बिंदुओं में हुई प्रगति से अवगत करवाया।

इस दौरान कोषाधिकारी प्रवीण कुमार सिंघल, डीवाईएसपी जयप्रकाश, डिस्कॉम एसई वीआई परिहार, नगर परिषद कमिश्नर अभिलाषा सिंह, पीएचईडी एसई आरके राठी, पीएचईडी प्रोजेक्ट एसई राममूर्ति, डिस्कॉम एक्सईएन अनिल पूनिया, उद्योग महाप्रबंधक नानूराम गहनोलिया, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक अरविंद ओला, डीईओ माध्यमिक गोविंद सिंह राठौड़, समसा एडीपीसी सांवरमल गहनोलिया, सरदारशहर ईओ भगवान सिंह, आत्मा के परियोजना निदेशक दीपक कपिला, सीडीपीओ सीमा सोनगरा, लेखाधिकारी चैनाराम, विक्रम गुर्जर सहित अधिकारी, जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे।

Related Articles