[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

अग्निवीर सैनिक बनने पर भारू के चार कायमखानी (मुस्लिम) युवाओं का जनहित एकता समिति ने किया सम्मान


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

अग्निवीर सैनिक बनने पर भारू के चार कायमखानी (मुस्लिम) युवाओं का जनहित एकता समिति ने किया सम्मान

अग्निवीर सैनिक बनने पर भारू के चार कायमखानी (मुस्लिम) युवाओं का जनहित एकता समिति ने किया सम्मान

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल

झुंझुनूं : झुंझुनूं के भारू गांव के 4 युवाओं को शुक्रवार को जनहित एकता समिति ने सम्मानित किया। चारों युवाओं का भारतीय सेना में अग्निवीर के पद पर चयन हुआ, जिसके बाद ग्रामीणों ने उनका सम्मान किया।

समिति के अध्यक्ष जाकिर झुंझुनूंवाला ने बताया कि 21 जनवरी को गंगानगर में अग्निवीर सेना भर्ती रैली का आयोजन किया गया था। इसके नतीजों में भारू ग्राम के साहिल पुत्र जाकिर खां, जावेद पुत्र अलीशेर खां, कय्यूम पुत्र मक़बूल खां और इकराम पुत्र जामीर खान का सिलेक्शन हुआ। इन चारों युवाओं का शुक्रवार को गांव के मुख्य चौक पर माला व शॉल पहनाकर स्वागत किया।

झुंझुनूंवाला ने कहा कि भारत के युवाओं को सेना में चाहे कम सुविधा मिले, लेकिन फिर भी भारतीय युवा देश सेवा में आगे रहते है। झुंझुनूं के युवा अपना बलिदान देकर भी सीमाओं पर रक्षा करने को हमेशा तैयार रहते है। शेखावाटी के जवानों के लिए मां भारती की सेवा करना परमोधर्म है। यहां की मिट्टी में देश सेवा करने का जज्बा भरा हुआ है।

समारोह में समाजसेवी सलीम खान सिगड़ी, समिति के पूर्व अध्यक्ष अस्त अली खां, कप्तान जाफर खां, सूबेदार हनीफ खां, मुराद खां ताखलसर, असगर खां, याकूब खां, इंजीनियर आरिफ भारू, महफूज खां, उम्मेद खां, कप्तान दाऊद खां, कप्तान सुगन खां, हिदायत खां, इकबाल खां, युवा नेता शाहरुख खां, शाहिद खान, नाहिद खान, अयान खान सहित समिति एवं समाज से जुड़े अनेक लोगों ने युवा अग्निवीर सैनिकों का सम्मान किया।

Related Articles