मेहनत के दम पर व्यक्ति हर मुकाम हासिल कर सकता है
आदर्श विद्यालय रतनशहर में हुआ आशीर्वाद व प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
इस्लामपुर : आदर्श पब्लिक स्कूल रतनशहर में कक्षा दसवीं के लिए आशीर्वाद व प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सचिव दीपक वर्मा की ओर से सर्वप्रथम अतिथियों का माल्यार्पण कर सम्मान किया गया। समारोह वीरेंद्र महला (यूनियन बैंक मैनेजर), पत्रकार मोहम्मद आरिफ चंदेल व स्वाती शर्मा के आतिथ्य में संपन्न हुआ। समारोह में विद्यालय के छात्र-छात्राओं की ओर से एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए साथ ही प्राचीन राजस्थानी संस्कृति की यादें ताजा की गई। समारोह में महला ने कहा कि विद्यार्थियों के लिए पढ़ाई में निरंतरता का होना अति आवश्यक है। पढ़ाई में निरंतरता नहीं होने पर विद्यार्थीयों ने जो कुछ पढ़ा है वह लंबे समय तक याद नहीं रह पाता है।
पत्रकार मोहम्मद आरिफ चंदेल ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि मेहनत के दम पर व्यक्ति हर मुकाम हासिल कर सकता है। चंदेल ने विद्यार्थियों को वर्तमान समय को गोल्डन टाइम बताते हुए कड़ी मेहनत कर आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। स्वाति शर्मा ने गुरुजनों को पिता तुल्य बताते हुए उनका सम्मान करने की बात कही। समारोह में अतिथियों की ओर से विद्यालय के प्रतिभावान विद्यार्थियों सहित सरकारी सेवाओं में चयनित होने वाले पूर्व विद्यार्थियों को माल्यार्पण, मोमेंटो, मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर उनका सम्मान किया गया। निदेशक महेश वर्मा व समस्त स्टाफ ने दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों को आशीर्वाद प्रदान कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। निदेशक वर्मा ने पिछले वर्ष का रिकॉर्ड तोड़कर कक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को 21 हजार रुपए का नगद पुरस्कार प्रदान करने की भी घोषणा की। सचिव दीपक वर्मा ने आगंतुक महानुभावों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन राजेश शर्मा, डिंपल व प्रिया शर्मा ने किया।