अरविंद पब्लिक स्कूल झुंझुनू में होली स्नेह मिलन व वार्षिक उत्सव मनाया।
अरविंद पब्लिक स्कूल झुंझुनू में होली स्नेह मिलन व वार्षिक उत्सव मनाया।

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : समसपुर रोड पर स्थित अरविन्द स्कूल में होली स्नेह मिलन व वार्षिक उत्सव का कार्यक्रम धूमधाम से सम्पन हुआ। कार्यक्रम के विजेता छात्र छात्राओं को विद्यालय के प्रिंसिपल सुभीता देवी ने सम्मानित किया।तथा संस्था निदेशक डॉ संदीप कुमार ने सभी का आभार व्यक्त किया। निम्न छात्रों को मोहित, यश, समीर, प्रशांत, हँसु शोहा, आदेश, मनाली, दीपक, समर्थ, सोनाक्षी, दीक्षिका, सना को सम्मानित किया। कार्यकर्म कि अध्यक्षता योगेश चौमाल ने कि। कार्यक्रम मे गोपाल, सुमन, मोहित, विवेक, डॉ तेजस्वी, मुकेश, रेखा, रोताश, मनीषा, कमलेश, संजू, संतोष व सोनम उपस्तिथ रहें। कार्यकर्म का संचालन राजेश, रीना ने किया।