[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

अयोध्या श्रीमद् भागवत कथा का निमंत्रण देने के लिए संत गण पहुंचे अयोध्या :रामलला को दिया आमंत्रण


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

अयोध्या श्रीमद् भागवत कथा का निमंत्रण देने के लिए संत गण पहुंचे अयोध्या :रामलला को दिया आमंत्रण

अयोध्या श्रीमद् भागवत कथा का निमंत्रण देने के लिए संत गण पहुंचे अयोध्या :रामलला को दिया आमंत्रण

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : सुभाष चन्द्र चौबदार

नवलगढ़ : विश्व हिंदू परिषद की संत चिंतन वर्ग बैठक जिसमें पूरे भारतवर्ष से संत पधारे हैं, बाल ब्रह्मचारी गणेश चैतन्य महाराज (षड्दर्शन अखाड़ा मंडल समिति अध्यक्ष राजस्थान) मे आज होंगे शामिल।

श्री चमत्कार बालाजी धाम फ़तेहपुर में 9 अप्रेल से आयोजित होने वाली श्रीमद् भागवत कथा का निमंत्रण देने के लिए संत ब्रह्मचारी गणेश चैतन्य महाराज मण्डावा के सानिध्य में भक्तगणों का एक जत्था अयोध्या में रामलला को आमंत्रण देने पहुंचा । संत ब्रह्मचारी गणेश चैतन्य महाराज के सानिध्य में पवित्र सरयू नदी में स्नान के पश्चात सर्व प्रथम हनुमान गढ़ी बालाजी महाराज को श्रीमद्भागवत कथा में पधारने का आमंत्रण देने के साथ रामलला दरबार में सनातनी के आराध्य देव मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम को आमंत्रण भेंट किया ।

इस शुभ अवसर पर महंत श्री चमत्कार बालाजी धाम राकेश महाराज, भाजपा नेता महेश बसावतिया, अनिल जोशी, प्रमोद बलौदा, संतकुमार निर्मल, राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला, सुभाष सोनी, अजय सोनी, शेखर सोनी, नरेन्द्र निर्मल, आनंद हिसारिया आदि थे ।

इस अवसर पर संत ब्रह्मचारी गणेश चैतन्य महाराज ने बताया कि यह देश के हर सनातनी का सौभाग्य है कि हमारी पीढ़ी रामलला के भव्य मंदिर में प्रभु श्री राम के भव्य मंदिर में रामलला को विराजमान देख कर गौरवान्वित महसूस कर रही हैं । श्रीमद्भागवत कथा आयोजन से पूर्व भगवान श्रीराम के चरणों में आमंत्रण पत्र भेंट किया तो बहुत ही गौरवशाली क्षण था ।

Related Articles