[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बंदूक दिखा कर होटल संचालक से मांगी रंगदारी:बदमाश बोले- होटल चलाना है तो रंगदारी व फ्री में सामान देना होगा, जान से मारने की धमकी दी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

बंदूक दिखा कर होटल संचालक से मांगी रंगदारी:बदमाश बोले- होटल चलाना है तो रंगदारी व फ्री में सामान देना होगा, जान से मारने की धमकी दी

बंदूक दिखा कर होटल संचालक से मांगी रंगदारी:बदमाश बोले- होटल चलाना है तो रंगदारी व फ्री में सामान देना होगा, जान से मारने की धमकी दी

सीकर : बंदूक की नोक पर होटल संचालक से रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। बदमाशों ने होटल संचालक को रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी है। मामला सीकर जिले के लोसल थाना क्षेत्र का है।

पुलिस को दी रिपोर्ट में महेश कुमार (30) निवासी खूड, लोसल ने बताया कि खूड में महेश कुमार ने 2 भाई के नाम से होटल कर रखा है। महेश कुमार रात के करीब 11 बजे अपने होटल पर बैठा था। इस दौरान अचानक से दो कैंपर गाड़ियां व एक i20 गाड़ी होटल के पास फास्ट स्पीड से आई और गाड़ियां होटल के आस-पास घूमने लगी। जिसके बाद गाड़ी में बैठे बदमाशों ने होटल संचालक के साथ गाली-गलौज की।

बाद में बदमाशों ने गाड़ी रोक कर महेश कुमार को अपने पास बुलाया और बंदूक दिखाकर होटल संचालक से रंगदारी मांगी। बदमाशों ने होटल संचालक से कहा कि अगर संचालक को होटल चलाना है तो बदमाशों को हर महीने रंगदारी व सामान देना होगा। बदमाशों ने होटल संचालक को धमकी दी कि अगर संचालक ने उन्हें रंगदारी नहीं दी तो वह होटल को आग लगा देंगे और महेश कुमार को जान से मार देंगे।

घटना के बाद होटल संचालक ने बदमाशों के खिलाफ रंगदारी मांगने व जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज कराया। फिलहाल लोसल थाना पुलिस ने नामजद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच हेड कांस्टेबल गोपाल राम कर रहे हैं।

Related Articles