[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

यमुना नहर के पानी के लिए छह दिन से धरना:विधायक ने कहा – किसान धरने पर बैठे हैं और प्रशासन सुध तक नहीं ले रहा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्य

यमुना नहर के पानी के लिए छह दिन से धरना:विधायक ने कहा – किसान धरने पर बैठे हैं और प्रशासन सुध तक नहीं ले रहा

यमुना नहर के पानी के लिए छह दिन से धरना:विधायक ने कहा - किसान धरने पर बैठे हैं और प्रशासन सुध तक नहीं ले रहा

नीमकाथाना : नीमकाथाना किसान संघर्ष समिति के बैनर तले यमुना नहर का पानी नीमकाथाना लाने की मांग को लेकर धरना छठे दिन भी जारी रहा। डाबला और बिहारीपुर के सैकड़ों किसानो ने धरना स्थल पर आकर अपना समर्थन दिया।

इस मौके विधायक सुरेश मोदी ने कहा कि आज किसानों को धरना देते हुए छठा दिन है, लेकिन अभी तक कोई अधिकारी धरना स्थल पर आश्वासन देने नहीं आया। उन्होंने कहा कि पीने के पानी के लिए कुम्भाराम लिफ्ट परियोजना का पानी आए और सिचाई के लिए यमुना नहर का पानी। इन दोनो मांगों को लेकर यह धरना चल रहा है। इन मांगों को सरकार जल्द जल्द पूरा करे।

इस दौरान विधायक सुरेश मोदी, गोरधन तेतरवाल, बलदेव यादव संगठन मंत्री, जे.पी. यादव, महेश मैगोतिया, कान्ता प्रसाद शर्मा, कैलाश स्वामी, अवतार गुर्जर, लक्ष्मीनारायण नेहरा, राजैन्द्र गजराज, भोपाल सैनी, नरेश वर्मा, बृज मोहनमीणा, लालराम मीणा, जगदीश प्रसाद गोयल, सागर यादव, गुलाब चन्द सैनी और रामकुवार वर्मा सहित अनेक लोग मौजूद थे।

Related Articles