[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

रेल निगरानी कमेटी की हुई पहली मीटिंग:प्रस्तावित रेल लाइन का विरोध करने का लिया निर्णय


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

रेल निगरानी कमेटी की हुई पहली मीटिंग:प्रस्तावित रेल लाइन का विरोध करने का लिया निर्णय

रेल निगरानी कमेटी की हुई पहली मीटिंग:प्रस्तावित रेल लाइन का विरोध करने का लिया निर्णय

नवलगढ : झाझड़ गौशाला में रेल निगरानी कमेटी की पहली बैठक शनिवार की शाम कमेटी अध्यक्ष रतनसिंह शेखावत की अध्यक्षता हुई। बैठक में कमेटियों के पदाधिकारियों की भी घोषणा की गई।

करणीराम झाझड़िया को सचिव, सुरेश सैनी को कोषाध्यक्ष, भुपेंद्रसिंह को किसान कोऑर्डिनेटर, महेंद्र यादव को सोशल मीडिया की जिम्मेदारी दी गई। बैठक में यह निर्णय लिया है कि प्रत्येक रविवार को कार्यकारणी की मीटिंग होगी। रविवार को किसानों की सिक्का वाली जोहड़ी में शाम पांच बजे मीटिंग होगी। जय किसान आंदोलन के प्रदेश अध्यक्ष कैलाश यादव ने बताया रेल लाइन से किसान काफी प्रभावित हो रहे है।

इसलिए इस रेल लाइन का काम किसी भी सूरत में शुरू नहीं होने देंगे। कैलाश यादव ने बताया पहले यह रेल लाइन कोलिड़ा से नया जोहड़ा होते हुए सीधी बसावा जा रही थी, जिसकी लंबाई सात किलोमीटर थी और 100 किसान प्रभावित हो रहे थे, लेकिन वर्तमान प्रस्तावित रेल लाइन से 1000 किसान और 25 किलोमीटर कि लंबाई है, इससे ज्यादा किसान बर्बाद जाएंगे। इस दौरान नरेंद्र कड़वाल, करणीराम झाझड़िया, मोहम्मद यूसुफ, अवतारसिंह, कैलाश यादव, अरुण सैनी, सुल्तान सैनी, भूपसिंह गुर्जर, महेंद्र यादव ,सुरेश कुमार सैनी, बजरंगलाल यादव, रतनलाल सैनी ,राकेश कुमार सैनी ,गणेशसिंह शेखावत, दातारसिंह गुर्जर ,अशोकसिंह शेखावत, किशोर कुमार सैनी, मनोज कुमार, शिवपाल, सुशील, शीशराम दूत, दीप राठौड़ ,पाबूदान सिंह और मुकेश आदि मौजूद थे।

Related Articles