[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

उमंग 2024 रंगा-रंग प्रस्तुतियों के साथ वार्षिकोत्सव सम्पन्न


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

उमंग 2024 रंगा-रंग प्रस्तुतियों के साथ वार्षिकोत्सव सम्पन्न

"मुख्य अतिथि नवलगढ़ विधायक विक्रम सिंह जाखल ने किया हर संभव मदद करने का वादा ", "संयुक्त वार्षिकोत्सव तथा पुरस्कार वितरण समारोह"

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : सुभाष चन्द्र चौबदार
नवलगढ़ : कस्बे के नवलगढ़ विद्यालय कमेटी, कोलकाता द्वारा संचालित नवलगढ़ उ.मा. विद्यालय, नवलगढ़ महिला महाविद्यालय तथा नवलगढ़ गर्ल्स बी. एड़ कॉलेज का संयुक्त वार्षिकोत्सव तथा पुरस्कार वितरण समारोह रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नवलगढ़ विधायक विक्रमसिंह जाखल थे। अध्यक्षता कलकता कमेटी के अध्यक्ष एवं ट्रस्टी बनवारी लाल जालान ने की।
पुलिस अधीक्षक झुंझुनूं ज्ञानचन्द यादव, कमेटी के उपाध्यक्ष एवं ट्रस्टी ओम प्रकाष जालान, सचिव पवन कुमार जालान, सदस्य सत्यनारायण जालान, सुधा जालान, रश्मि जालान, रोहिताश्व जालान, साक्षी जालान, नगरपालिका उपाध्यक्ष कैलाश चौटिया, हास्य कवि हरीश हिन्दुस्तानी, युवा नेता विकेष कुलहरी विशिष्ट अतिथि के रूप में मंचस्थ थे। प्रधानाचार्य नवीन कुमार शर्मा के स्वागत भाषण एवं दीप प्रज्वलन तथा सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम में तीनों संस्थाओं के छात्र-छात्राओं ने घूमर, काबेलिया नृत्य, धरती धोरां री के अलावा देश-भक्ति तथा राम मंदिर से जुड़ी प्रस्तुतियां देकर मनमोह लिया।
कमेटी के सचिव पवन कुमार जालान ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कमेटी के उपाध्यक्ष एवं ट्रस्टी ओमप्रकाष जालान ने भावी योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि संस्थाओं की प्रगति में धन की कमी नहीं आने दी जायेगी तथा शीघ्र ही संस्थाओं में नये कोर्सेज के साथ-साथ खेल सुविधाओं का भी विस्तार किया जायेगा। मुख्य अतिथि विधायक विक्रम सिंह जाखल ने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है तथा शिक्षण संस्थाओं के समक्ष आने वाले हर कठिनाई को दूर करने के लिए प्रयत्नषील है। विधायक ने कहा कि व्यक्तिगत रूप से भी वे नवलगढ़ की शिक्षण संस्थाओं के लिए हर संभव मदद के लिए तत्पर है। विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक ज्ञान चन्द यादव ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कमेटी का आभार जताया तथा साइबर अपराध एवं मोबाईल फोन के दुष्प्रभावों से युवा पीढी़ को जागरूक करने की बात कही।
इससे पूर्व प्रशासनिक अधिकारी सुनिल सैनी, प्रधानाचार्य नवीन कुमार शर्मा, प्राचार्या डॉ. वंदना शर्मा, डॉ. संतोष पिलानियां, डॉ. जस्सा सिंह, सुलोचना सैनी ने अतिथियों का स्वागत किया। अतिथियों ने वर्षभर उत्कृष्ट प्रदर्षन करने वाले प्रतिभाषाली छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। डॉ. वंदना शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. गजानन्द वर्मा ने किया।
इस अवसर पार्षद चन्द्रशेखर मिश्रा, जय प्रकाश बील, सरपंच भानाराम, पंचायत समिति सदस्य प्रताप पूनिया, बीरबल सिंह गोदारा, डॉ. दयाशंकर जांगिड़, डॉ. के.डी. यादव, महेश चौधुरी, प्रो. गिरधारी लाल, मेजर डी.पी. शर्मा, कृष्ण गोपाल जोशी, सीताराम बिरोलिया, मनोज सोनी आनन्द सिंह शेखावत, द्वारका प्रसाद सौनी, राम कुमार सिंह राठौड़, मुरली मनोहर चौबदार सहित बड़ी संख्या में गणमान्य जन उपस्थित थे।

Related Articles