विजय चंदेला ने खेतड़ी नगर थाने का संभाला चार्ज, डबल मर्डर कांड का खुलाशा करना मुख्य लक्ष्या…चंदेला
विजय चंदेला ने खेतड़ी नगर थाने का संभाला चार्ज, डबल मर्डर कांड का खुलाशा करना मुख्य लक्ष्या...चंदेला

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : जितेंद्र कुमार
खेतड़ी नगर : खेतड़ी नगर थानाधिकारी विजय चंदेला ने शनिवार को थानाधिकारी का पद संभाला। विजय चंदेला ने कहा कि केसीसी टाउनशीप में हुए डबल मर्डर कांड का खुलाशा करना उनका मुख्य लक्ष्य रहेगा। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में अपराधों पर रोक लगाना उनकी प्राथमिता रहेगा, आम जन के सहयोग से अपराध को खत्म किया जाएगा। विजय चंदेला कोटपूतली निवासी है, नीमकाथाना कोतवाली से तबादला होकर खेतड़ी नगर आए है।