अपहरण और लूट के आरोपी को पकड़ा:सुलताना पुलिस की कार्रवाई, पांच आरोपी पहले हो चुके है गिरफ्तार
अपहरण और लूट के आरोपी को पकड़ा:सुलताना पुलिस की कार्रवाई, पांच आरोपी पहले हो चुके है गिरफ्तार

सुलताना : जिले के सुलताना थाना क्षेत्र में एक युवक के अपहरण और उसके साथ मारपीट कर 60,000 रुपये की लूट करने के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने इस मामले में छठे आरोपी दीपक उर्फ दीपू को गिरफ्तार किया है। इससे पहले, इस गैंग के पांच अन्य आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय ने सुलताना थानाधिकारी रविंद्र कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया। इस टीम ने तकनीकी और सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी दीपक उर्फ दीपू को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने कॉल रिकॉर्ड्स, मोबाइल लोकेशन और सीसीटीवी फुटेज जैसे तकनीकी उपकरणों की मदद से आरोपियों की पहचान की। पुलिस ने पहले ही पांच अन्य आरोपियों राजेश उर्फ कपिल, जगवीर उर्फ जग्गा, नरेंद्र उर्फ एलेक्स वर्मा और विकास कुमार को गिरफ्तार कर लिया था थानाधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस ने इस मामले के छठे और मुख्य आरोपी दीपक उर्फ दीपू (30), पुत्र शेरसिंह, निवासी स्वामी सेही, थाना सूरजगढ़ को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि दीपक अपने साथियों के साथ मिलकर पीड़ित के साथ मारपीट कर जबरन पैसे छीनने में शामिल था।
यह था मामला
यह घटना 3 जुलाई 2025 की है, जब किठाना गांव से एक युवक का अपहरण कर लिया गया था। आरोपियों ने पीड़ित को बंधक बनाकर उसके साथ मारपीट की और भैसावत रोड तक ले जाकर 60,000 रुपये लूट लिए। बदमाशों ने पीड़ित को जान से मारने की धमकी भी दी थी। पीड़ित ने बीडीके अस्पताल, झुंझुनूं में अपना बयान दर्ज कराया