झुंझुनूं में किडनैप कर युवक से वसूली का आरोपी गिरफ्तार:गाड़ी में मारपीट का वीडियो बनाकर किया था ब्लैकमेल, मोबाइल से रुपए ट्रांसफर करवाए थे
झुंझुनूं में किडनैप कर युवक से वसूली का आरोपी गिरफ्तार:गाड़ी में मारपीट का वीडियो बनाकर किया था ब्लैकमेल, मोबाइल से रुपए ट्रांसफर करवाए थे
सूरजगढ़ : झुंझुनूं जिले के सूरजगढ़ थाना पुलिस ने किडनैप कर मारपीट और लाखों रुपए की जबरन वसूली करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पीड़ित को जान से मारने और उसका वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसे पैसे ट्रांसफर करने के लिए मजबूर किया था। मामले में पुलिस ने आरोपी रितिक(24) पुत्र मुकेश निवासी मानोता को गिरफ्तार किया है। वहीं अन्य साथियों की तलाश जारी है।
यह है मामला
घटना 4 अगस्त की रात करीब 8:15 बजे की है। पीड़ित सुरेन्द्र यादव अपनी स्कूटी से सूरजगढ़ से अपने गांव लोटिया लौट रहे थे। काकोड़ा मोड़ के पास एक सफेद रंग की कार में बैठे लोगों ने उन्हें रोक लिया। गाड़ी से उतरे चार युवकों ने सुरेन्द्र के साथ गाली-गलौज और मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद सुरेन्द्र को जबरदस्ती अपनी गाड़ी में बिठा लिया। इस दौरान एक आरोपी सुरेन्द्र की स्कूटी लेकर गाड़ी के पीछे-पीछे चल रहा था।
आरोपियों ने सुरेन्द्र से तीन लाख रुपए की मांग की और उसका मोबाइल छीन लिया। जब सुरेन्द्र ने मोबाइल का पिन बताने से इनकार किया, तो उनके साथ बेरहमी से मारपीट की गई। डर के मारे पीड़ित ने पिन दे दिया। इसके बाद आरोपियों ने उसके फोन से 64 हजार रुपए एक पेट्रोल पंप के फोन पे अकाउंट में और 10 हजार रुपए अपने मोबाइल वॉलेट में ट्रांसफर कर लिए।
वीडियो वायरल करने की धमकी देकर और की वसूली
इतना ही नहीं, आरोपियों ने मारपीट का वीडियो भी बनाया और सुरेन्द्र के मोबाइल से उनके सभी कॉन्टेक्ट नंबर निकाल लिए। इसके बाद उन्होंने सुरेन्द्र को एक सुनसान जगह पर छोड़ दिया और धमकी दी कि अगर अगले दिन 60 हजार रुपए और नहीं दिए, तो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जाएगा। जान से मारने की धमकी के डर से पीड़ित ने अगले दिन बताए गए 60 हजार रुपए भी ट्रांसफर कर दिए थे।
इसके बाद मामले में पीड़ित की ओर रिपोर्ट दर्ज करवाई गई। मामले में एसपी बृजेश उपाध्याय ने सूरजगढ़ थानाधिकारी धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की। जिसने तकनीकी साक्ष्यों, सीसीटीवी फुटेज और फोन रिकॉर्ड की मदद से जांच शुरू की। पुलिस टीम ने आरोपी रितिक (24 वर्ष), निवासी मानोता को गिरफ्तार कर लिया। अन्य साथियों की तलाश जारी है।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1966184


