उदयपुरवाटी के सरकारी स्कूलों में मेधावी छात्रों का सम्मान:400 प्रतिभाशाली छात्रों को मिले पुरस्कार
उदयपुरवाटी के सरकारी स्कूलों में मेधावी छात्रों का सम्मान:400 प्रतिभाशाली छात्रों को मिले पुरस्कार

उदयपुरवाटी : उदयपुरवाटी के राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में आयोजित एक विशेष समारोह में शहर के सरकारी स्कूलों के 400 प्रतिभावान छात्रों को सम्मानित किया गया। पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी लक्ष्मीनारायण बड़ीवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
मिश्रीदेवी सत्यनारायण खैराड़ी चेरिटेबल ट्रस्ट और वासुदेव खैराड़ी चेरिटेबल ट्रस्ट के सौजन्य से 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को विशेष पुरस्कार दिए गए। स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में प्रस्तुति देने वाले 60 छात्रों को पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र मिले। मार्चपास्ट, पीटी प्रदर्शन और कलर पार्टी में भाग लेने वाले 275 बच्चों को स्मृति चिह्न से सम्मानित किया गया।
राउमावि न्यू उदयपुरवाटी की प्रिंसिपल संगीता मीणा ने कहा कि इस तरह के पुरस्कार अन्य छात्रों को प्रेरित करते हैं। मुख्य अतिथि बड़ीवाल ने घोषणा की कि इसी वर्ष से 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले सरकारी स्कूल के छात्रों को मिश्रीदेवी सत्यनारायण खैराड़ी ट्रस्ट की ओर से 5100 रुपए का नकद पुरस्कार दिया जाएगा।
कार्यक्रम में एसीबीईओ महेंद्र सैनी, जगदीश कुमावत, कमल खैराड़ी और ललित जोशी ने अपने विचार रखे। स्कूल के कार्यवाहक प्रिंसिपल रतनलाल मीणा ने सभी का आभार व्यक्त किया। रंजना शर्मा, प्रियंका मीणा, राजेश जांगिड़, अनिता धींवा और सरोज चौधरी भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।