[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

डिप्टी डायरेक्टर लीलाधर दोचानियाँ का पदोन्नत होने पर दुधवा में किया जोरदार सम्मान


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

डिप्टी डायरेक्टर लीलाधर दोचानियाँ का पदोन्नत होने पर दुधवा में किया जोरदार सम्मान

डिप्टी डायरेक्टर लीलाधर दोचानियाँ का पदोन्नत होने पर दुधवा में किया जोरदार सम्मान

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अनिल शर्मा

शिमला : सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग में कार्यरत लीलाधर दोचानियाँ का डिप्टी डायरेक्टर के पद पर पदोन्नत होने पर ग्राम उनके पैतृक गांव दुधवा में ग्रामीणों की तरफ से शुक्रवार 23 फरवरी को समाज कल्याण भवन में जोरदार सम्मान किया गया। समारोह की अध्यक्षता सरपंच प्रतिनिधि कैप्टन उमराव सिंह ने की। विशिष्ट अतिथि कमांडेंड दलीप सिंह, फकीरचन्द दोचानिया, रामानंद शर्मा, युवा नेता धर्मवीर गुर्जर, जिलाध्यक्ष विपिन यादव आदि थे। सर्वप्रथम ग्रामीणों की ओर से साफा पहनाकर, व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। इस अवसर पर ने दलीप सिंह ने कहा लीलाधर जी मिलनसार तथा अनुशासन प्रेमी है यह कर्तव्य के प्रति निष्ठावान है। युवा नेता धर्मवीर गुर्जर ने कहा लीलाधर जी बहुत ही खुश मिजाज व कार्य के प्रति निष्ठावान है तथा उनके पास जो भी जाता है वो उनसे बड़े प्रेम से मिलते हैं। कार्यक्रम को सुखदेव सिंह, एनजीओ निदेशक दलीप दोचानिया, प्रेम देवी ने भी संबोधित किया।

इस अवसर पर सुखदेव सिंह, मांगीलाल मिस्त्री, राजेंद्र सरपंच, राधेश्याम, बिडदीचंद, गोकुल चंद आर्य, दिलीप सिंह, राजवीर, रोहतास, महावीर बाबूजी, हजारीलाल, छोटेलाल हवलदार, गूगन हवलदार, मोहन धानक, रोहतास, कैलाश कसाना, दिलीप, धर्मवीर गुर्जर, सत्यवीर, दारासिंह, सुरेश पंच, निधि वर्मा, प्रियंका, राजेश, नानडी देवी, रेखा, मंजू, पल्लवी, माया, संतोष, विमला, सुमन देवी, प्रेम दोचानीया, सुरजीत, भगवानाराम गुरुजी, विक्रम यादव, संतोष, रोशनलाल हवलदार, मेघवाल समाज के अध्यक्ष रोशनलाल, दिलीप कुमार दोचानिया अध्यक्ष महिला स्वाभिमान कल्याण संस्था सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।

Related Articles