बांसवाड़ा : एक महिला को डायन कहकर उसे यातनाएं देने का मामला सामने आया है। यह घिनौना काम महिला के पूर्व सरपंच पति, सौतन (पहली पत्नी) और सास ने किया। डायन कहते हुए तीनों ने महिला को निर्वस्त्र कर खाट से बांधा, फिर बुरी तरह पीटा।
मामला बांसवाड़ा जिले के मोटागांव का है। आरोप है कि पति ने महिला के मुंह पर मुक्के मारे, भूखी रखा। पीड़िता का पिता संयोग से बेटी के ससुराल पहुंचा तो उसे छुड़ाया और अस्पताल ले गया। पुलिस को शिकायत करने गया तो जवाब मिला कल आना।
पीड़िता ने शिकायत में बताया कि आरोपी पति से 2021 में मेरा नातरा विवाह हुआ था। उसके पहले से एक पत्नी है। पहले सब ठीक रहा, मेरे 2 बेटियां भी हुईं।
लेकिन पहली पत्नी का बेटा बीमार हुआ तो पति, सौतन व सास मुझे डायन कहकर प्रताड़ित करने लगे। पिछली 14 फरवरी को रात 12 बजे पति आया, यह कहते हुए चोटी पकड़कर मारपीट की कि तूने बेटे पर जादू टोना कर बीमार कर दिया है।
बेटे को ठीक नहीं किया तो तुझे मार डालूंगा
इसी दौरान पहली पत्नी और सास सास भी आ गई और डायन कहते हुए मुझ पर नींबू छिड़का। दोनों ने मेरे हाथ पकड़ लिए और पति ने मुझे निर्वस्त्र कर पीटा। बाद में खाट से बांधकर बुरी तरह पीटा। आरोप है कि पीड़िता को भोजन तक नहीं दिया और दोनों बेटियों को उससे छीन लिया। पति ने मुंह पर मुक्के मारे, जिससे वह खाना तक नहीं खा पा रही। उसे बांधकर कमरे में बंद कर दिया।
संयोग से बेटी के घर पहुंचा पिता, सन्न रह गया
पीड़िता के पिता ने बताया- मैं तो 15 फरवरी को संयोग से बेटी के घर पहुंचा था। सांकळ (जंजीर) खोलकर भीतर गया तो बेटी को खाट से बंधी देख सन्न रह गया। बेटी को छुड़ाया। पास ही उसकी सौतन के साथ रह रही दोनों बेटियों को भी छुड़ाया। इस दौरान भी मेरी बेटी पर हमले का प्रयास किया गया और मुझे जान से मारने की धमकी दी गई। बाद में मैं बेटी को जगपुरा अस्पताल ले गया, जहां से डॉक्टरों ने उसे बांसवाड़ा रेफर कर दिया।
पुलिस का रवैया; पिता से कहा- साहब नहीं हैं, कल आना
मामले में पुलिस की कार्य प्रणाली पर सवाल भी खड़े हो रहे हैं क्योंकि पिता गुहार लेकर सुबह घाटोल डिप्टी नानालाल सालवी के ऑफिस पहुंचा लेकिन उसे यह कहकर लौटा दिया गया कि साहब नहीं हैं, कल आना। शाम को डिप्टी नानालाल सालवी को मामले का पता चला तो उन्होंने तुरंत मोटागांव थाने परिवाद भेजकर प्रकरण दर्ज कराने के आदेश दिए। फिर शाम 7 बजे बाद पुलिस टीम मौके के लिए रवाना की गई।
मीडिया कर्मी ने डिप्टी से पूछा तो बोले- बेणेश्वर मेले में ड्यूटी होने के कारण मैं वहां गया था। मामला पूछकर बताता हूं। थोड़ी देर बाद कॉल कर कहा- परिवाद मोटागांव थाने भेज दिया है, आज ही प्रकरण दर्ज हो जाएगा। वहीं, मोटागांव थाना प्रभारी बोले- एफआईआर दर्ज कर रहे हैं, टीम भेज दी है।