सांतोर की सरकारी स्कूल में उप प्रधानाचार्य ने अपने दादाजी की पुण्यतिथि पर बाँटी पाठ्यपुस्तक सामग्री
सांतोर की सरकारी स्कूल में उप प्रधानाचार्य ने अपने दादाजी की पुण्यतिथि पर बाँटी पाठ्यपुस्तक सामग्री

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : राजकुमार जांगिड़
पचेरी : शहीद नायब सूबेदार हरिराम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सांतोर में विद्यार्थियों को नोटबुक व पेन वितरित किए गए। भामाशाह व उप प्रधानाचार्य अशोक कुमार यादव ने अपने दादाजी स्वर्गीय हीरालाल सूबेदार की 11वीं पुण्यतिथि पर कक्षा एक से बारहवीं तक के विद्यार्थियों को अंग्रेजी व हिंदी की लिखाई सुधारने के लिए कर्सिव राईटिंग बुक व पेन वितरित किए। इसी के साथ विद्यालय में आगन्तुकों के लिए एक बड़ी सीमेंट की बेंच भेंट की। प्रधानाचार्य नरेश सुमन ने इस नेक कार्य के लिए अशोक कुमार यादव की इस पहल का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर शैलेष, संतोष, सुभाष जांगिड़, वीरसिंह व बलजीत सहित समस्त विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।