गोठड़ा में दिल्ली पुलिस में चयनित मेघवाल समाज के छात्र-छात्राओं का किया सम्मान
बाबा साहब ने कहा था शिक्षा वह शेरनी का दूध है जो पियेगा दहाड़ेगा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : आज़ाद अहमद खान
गोठड़ा (खेतड़ी) : गोठड़ा के वार्ड नंबर तीन में दिल्ली पुलिस में चयनित मेघवाल समाज के छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एडवोकेट हरेश पंवार रहे। अध्यक्षता पार्षद हरमेंद्र चनानीया ने की। विशिष्ट अतिथियों में बबलू अवाना, गोपाल चनानिया, नासिर हुसैन, बाबूलाल कालोडिया, रवि मरोङिया, राम सिंह, ओमप्रकाश जेवरिया, पार्वती देवी रही। अतिथियों ने दिल्ली पुलिस में चयनित सुमन पुत्री दौलत राम मोखरिया निवासी सेफरागुवार, विकास पुत्र भाता राम मरोङिया निवासी जोधा वाली ढाणी, प्रवीण पुत्र राम प्रसाद कटारिया निवासी गोविंद दासपुरा, बलबीर पुत्र ताराचंद कटारिया निवासी त्योन्दा का माला व साफा पहनाकर सम्मान किया।
कार्यक्रम के आयोजक दिल्ली पुलिस सेवानिवृत्ति एसआई ईश्वर सिंह मेघवाल ने चयनित छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा “बाबा साहब ने कहा था शिक्षा वह शेरनी का दूध है जो पियेगा दहाड़ेगा” वह सपना अब सच हो रहा है शिक्षित होकर अच्छी नौकरियों में जाकर समाज व देश का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने चयनित नवयुवकों के उज्जवल भविष्य की कामना की उन्होंने मिशन अंबेडकर समिति के लिए 51सौ रूपए का दान भी दिया। कार्यक्रम का संचालन रमेश मेघवाल ने किया।
इस मौके पर ताराचंद, राकेश, दुलीचंद, प्रताप, जगत, राजेंद्र, जयदयाल, सुभाष, मयंक, सुमित, प्रशांत, ज्योति, सावित्री देवी, सुमित्रा देवी, गुलाबी देवी सहित अनेक महिला व पुरुष मौजूद रहे