यमुना नहर समझौता होने पर केसीसी भाजपा कार्यालय में मिठाई बांट कर मनाई खुशी

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : आज़ाद अहमद खान
खेतड़ी नगर : यमुना नहर के पानी पर समझौता होने पर केसीसी टाउनशीप के भाजपा कार्यालय में रविवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा जिला महिला महामंत्री पूनम धर्मपाल गुर्जर के नेतृत्व में मिठाई बांट कर व आतिशबाजी कर में खुशी मनाई। पूनम धर्मपाल गुर्जर ने बताया कि विधायक इंजीनियर धर्मपाल गुर्जर काफी समय से यमुना नहर के पानी को लाने के लिए प्रयासरत थे। उन्होंने बताया कि जब जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत खेतड़ी आए थे उस समय भी उन्होंने इसी मुद्दे को उनके सामने रखा था। पूनम गुर्जर ने बताया कि झुंझुनूं जिले के साथ-साथ खेतड़ी क्षेत्र को भी पानी की सख्त आवश्यकता है। खेतड़ी वासियों का सपना अब पुरा हो गया।
इंजीनियर धर्मपाल गुर्जर ने फोन के मार्फत बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर व जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के समक्ष यमुना नहर का समझौता हुआ है, उन्होंने बताया कि अब खेतड़ी के ऐतिहासिक तालाब, बावड़ी व बांध पूर्व की भांती पानी से लबालब भरेंगे जिससे क्षेत्र के किसानों को काफी फायदा होगा साथ ही क्षेत्र की बेरोजगारी भी दूर होगी तथा हिंदुस्तान कोपर लिमिटेड जो पानी की कमी से जूझ रहा है कई प्लांट पानी की कमी से बंद हो गए यमुना नहर का पानी आने से नए प्लांट लगने की उम्मीद बढेगी। यमुना नहर समझौता करवाने पर विधायक इंजीनियर धर्मपाल गुर्जर ने मुख्यमंत्री भजनलाल को फूलों का गुलदस्ता भेंट कर आभार जताया ।
इस मौके पर सुनीता पायल, रोहिताश मणकस, प्रभु राजोता, समाज सेवी बबलू अवाना, हरिराम गुर्जर, रामनिवास लादी, महीपाल दोराता, राजेश पायल, नरेश जोड़ा, रोहिताश बाडलवास, सरजीत, भजनलाल, विजेंद्र, महेंद्र छाबड़ी, मानसिंह, निखिल शर्मा, अक्षय, रामशरण, बलबीर जोड़ी, प्रमोद स्वामी, धर्मा पहलवान, अनिल बाडलवास सहित आदि भाजपा कार्यकर्ताओं ने मेहाड़ा बस स्टैंड, बसई, दुधवा, जसरापुर आदि गांवों में मिठाई बांट कर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व विधायक इंजीनियर धर्मपाल गुर्जर का आभार प्रकट किया।