पेयजल समस्या से परेशान लोगों ने किया प्रदर्शन:अवैध कनेक्शन के कारण 250 घरों में नहीं आ रहा पानी, जेईएन ने मौके पर पहुंच जल्द समाधान का दिया आश्वासन
पेयजल समस्या से परेशान लोगों ने किया प्रदर्शन:अवैध कनेक्शन के कारण 250 घरों में नहीं आ रहा पानी, जेईएन ने मौके पर पहुंच जल्द समाधान का दिया आश्वासन

चिड़ावा : चिड़ावा के कबूतरखाना बस स्टैंड के पास गणेश मंदिर के सामने वाटर वर्क्स की टंकी के पास आज सुबह पानी नहीं आने के बाद गुस्साए लोगों ने पानी की समस्या को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। वार्डवासियों की विरोध की सूचना पर जलदाय विभाग के जेईएन मौके पर पहुंचे और लोगों से समस्या के बारे में जानकारी ली।
वार्डवासियों ने बताया कि यहां टंकी से जाने वाली लाइन में सैकड़ों अवैध कनेक्शन चल रहे है। इसके अलावा एक ट्यूबवेल से टंकी पूरी भरती भी नहीं। ऐसे में 250 घरों में पेयजल सप्लाई सुचारु रूप से नहीं हो पा रही। इस टंकी से वार्ड 11,12 और 13 के घर जुड़े हुए हैं। लेकिन प्रेरणा स्कूल के पास करीब दस से 15 घरों में एक बूंद भी पानी नहीं आ रहा। जेईएन ने मौके पर प्रेशर जांच भी की। लेकिन समस्या का समाधान ना होने पर उन्होंने एक दिन एक तरफ और एक दिन दूसरी तरफ सप्लाई के आदेश दिए। इस पर वार्डवासी गुस्सा हो गए।

लोगों ने कहा कि आप समस्या बढ़ाने का काम कर रहे हैं। लोगों ने क्षेत्र में आसपास के सभी कुंओं को टंकी से जोड़ने और फिर टंकी में पर्याप्त पानी की व्यवस्था होने पर आगे तक सप्लाई देने का सुझाव भी दिया। लेकिन इसमें राजनैतिक दबाव वाली बात सामने आई। ऐसे में जेईएन ने स्थानीय प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से बात कर जल्द ही समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया।
ये रहे मौजूद
इस दौरान पार्षद देवेंद्र सैनी, श्यामलाल, रामजीलाल सैनी, प्रेमप्रकाश शर्मा, रामवतार, मनोज, सत्यप्रकाश सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।