राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर का उद्घाटन, स्वच्छता की दिलवाई शपथ
राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर का उद्घाटन, स्वच्छता की दिलवाई शपथ

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : आज़ाद अहमद खान
खेतड़ी : राजकीय जय सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में मंगलवार को सात दिवसीय विशेष शिविर का उद्घाटन हुआ। उद्घाटन समारोह में वीरेंद्र सिंह अवाना मुख्य अतिथि थे। अध्यक्षता जलेसिंह ने की। ओम प्रकाश गुप्ता, प्रहलाद छावडी, रमाकांत वर्मा, श्रीकिशन विशिष्ट अतिथि थे। इस मौके पर स्वयंसेवकों को स्वच्छता की शपथ दिलवाई गई। कार्यक्रम प्रभारी अशोक कुमार ने सात दिवसीय शिविर के कार्यक्रमों की रूपरेखा पर प्रकाश डालते हुए बताया की प्रथम दिन स्वयंसेवकों ने कस्बे के वार्ड नंबर 3,4 व 5 में श्रमदान से सफाई की। इसी प्रकार शहीद भगवान सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पपुरना में मंगलवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का उद्घाटन हुआ। शिविर का उद्घाटन प्रधानाचार्या अन्नु सैनी ने किया। कार्यक्रम अधिकारी अनुराग शर्मा ने बताया कि शिविर में 35 स्वयंसेवकों के पांच समूह बनाकर जन जागरुकता कार्यक्रम के तहत स्वच्छता, कुरूति उन्मूलन, पर्यावरण संरक्षण, साक्षरता तथा राज्य सरकार व भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी अलग-अलग मोहल्लों में जाकर ग्रामीणों को दी गई।