जनमानस शेखावाटी संवाददाता : आज़ाद अहमद खान
सिंघाना : कस्बा सुंदरता की ओर बढ़ रहा है, लेकिन यहां के बाजार के लिए नगरपालिका व प्रशासन के पास कोई ठोस इंतजाम नहीं होने के कारण आए दिन बाजारों में जाम लगा रहता है। वहीं बाजार में खरीददारी करने वाले ग्रामीण लोग भी अपने वाहनों को बाजार में सड़क पर ही खड़ा कर देते है, जिस कारण स्थिति और भयावह हो जाती है। हाल यह है कि थड़ी-ठेलों के खड़े होने के बाद राहगीरों को भी निकलने की जगह नहीं मिलती है। वहीं पुलिस-प्रशासन भी इसी बाजार से होकर गुजरता है, लेकिन जाम होने के बाद भी उनका जाम नहीं दिखता। सड़क पर खड़ा करने वाले वाहन चालकों को किसी का भय नहीं होने से उनके हॉसले बुलंद है। वहीं पुलिस-प्रशासन कार्रवाई करने में असमर्थता दिखा रहे है। जिस कारण आए दिन सिंघाना में जाम लगा रहता है। इतना ही नहीं एंबुलेंस की गाड़ी भी कई देर तक जाम में फंस जाती है, लेकिन यहां पर कोई सुनने वाला नहीं है।
खड़ी गाड़ियों से लगता है जाम
सिंघाना में खरीददारी करने वाले ग्रामीण लोग भी अपने वाहनों को सड़क पर ही खड़ा कर देते है, सामान खरीदने में घंटो तक का समय लग जाता है, तब तक वाहन बाजार में ही खड़ा रहता है, जिस करण जाम की स्थिति पैदा हो जाती है, अगर इन वाहन चालकों कोई टोके तो यह झगड़े पर उतारू हो जाते है।
प्राइवेट बसें भी हैं जाम का हिस्सा
कस्बे में प्रतिदिन लगने वाले जाम का हिस्सा प्राईवेट बसे भी है। ये प्राईवेट बसे ग्रामीण क्षेत्र के रूटों पर चलती है, लेकिन ये बसे सिंघाना के मुख्य बाजार में समय से पहले ही आकर खड़ी हो जाती है। बसे कभी-कभार तो घंटोभर खड़ी रहती है। जिस कारण एक तरफ की सड़क तो जाम हो जाती है तथा दूसरी तरफ से अधिक वाहन आने पर जाम लग जाता है।
तत्कालीन एसपी शिवलाल जोशी ने की थी व्यवस्था-
सिंघाना में पहले भी जाम की स्थिति रहती थी, लेकिन उस दौरान तब के एसपी शिवलाल जोशी ने निर्देश जारी कर सिंघाना बाजार में व्यवस्था बनाने के निर्देश जारी किए थे, इसके बाद से बाजार में जाम की स्थिति बिलकूल ना के बराबर रहती थी, प्राईवेट बसों को मुख्य बाजार से बाहर रखने व समय पर आने के लिए भी पाबंध किया था।
सड़कों तक दुकाने
प्रशासन व नगरपालिका की रोक-टोक नहीं होने के कारण दुकानदारों ने सामान सहित दुकाने सड़क तक लगा रखी है, स्थिति यह है कि दुकान में सामान है कम और दुकान के बाहर सड़क पर सामान की भरमार है। दुकानदारों को दुकान के बाहर सामान होने से सड़क सकरी हो गई है।
कस्बेेवासी बोले, बाजार करो सही
सिंघाना कस्बे के प्रबुद्धजन बोले की बाजार को व्यवस्थित किया जाना चाहिए। सड़क पर खड़े होने वाले वाहनों को सही जगह पर खड़ा करना चाहिए तथा रेहड़ी, ठेल्ले वालों को भी सही जगह उपयुक्त करवाई जाए, वहीं दुकानदारों को भी पाबंध किया जाना चाहिए कि सामान दुकान के अंदर ही रखे, बाहर फैलाएं नहीं।
कलक्टर के आदेश हुए हवा
सिंघाना में अटल सेवा केन्द्र पर रात्रि चौपाल के दौरान जिला कलक्टर ने ओवरलोड वाहनों व अतिक्रमियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश जारी किए थे, लेकिन धरात्तल पर कलक्टर के आदेश हवाई हो रहे है, न तो बाजार से अतिक्रमण हटा है और ना ही बाजार में ओवरलोड वाहनों की रोक-थाम हुई है।
इस मौके पर नायब तहसीलदार बजरंग जाखड़, नगर पालिका ईओ सुरेश कुमार वर्मा, विकास अधिकारी दारासिंह सिंह, एएसआई विद्याधर शर्मा, कल्याण सिंह तंवर और गिरदावर पटवारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
इनका कहना है-
मुख्य बाजार में जाम लगने से स्थिति खराब रहती है, पुलिस जाम के दौरान गुजरती है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं करती है।
नरेश चौधरी, ग्रामीण
मुख्य बाजार में जाम लगने से वाहनों की लम्बी-लम्बी कतारे लग जाती है, लेकिन प्रशासन की सही व्यवस्था नहीं होने से आए दिन जाम लगा रहता है, इसमें दुकानदारों को भी सहयोग करना चाहिए।
कैलाश पाण्डे, ग्रामीण
बाजार में जाम की स्थिति खराब है, कईबार तो एंबुलेंस गाड़ी भी फस जाती है, लेकिन जाम के प्रति अधिकारी कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहे है।
डॉ. सुमेर सैनी, ग्रामीण
बाजार में आए दिन जाम रहता है, लेकिन न तो नगरपालिका कोई कार्रवाई कर रही है और ना ही प्रशासन इस और ध्यान दे रहा है।
बालकिशन सोमरा, व्यापारी