[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

विधायक ने किया खेल मैदान का उद्घाटन:बोले-बदराना जोहड़ में भरेगा मेला, जनता से किया वादा पूरा करेंगे


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

विधायक ने किया खेल मैदान का उद्घाटन:बोले-बदराना जोहड़ में भरेगा मेला, जनता से किया वादा पूरा करेंगे

विधायक ने किया खेल मैदान का उद्घाटन:बोले-बदराना जोहड़ में भरेगा मेला, जनता से किया वादा पूरा करेंगे

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : सुभाष चन्द्र चौबदार

नवलगढ़ : नवलगढ़ क्षेत्र की ग्राम पंचायत पुजारी की ढाणी के गांव भानपुरा में रविवार को विधायक विक्रमसिंह जाखल ने राजकीय प्राथमिक स्कूल के खेल मैदान का लोकार्पण किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुभीता दूत ने की। विक्रमसिंह जाखल ने कहा कि बदराना जोहड़ आसानी से मेला भरेगा, जनता से किया हुआ हर वादा पूरा होगा। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार खत्म करने का संकल्प लिया है।

इस दौरान जिला परिषद सदस्य बीरबलसिंह गोदारा, पूर्व प्रधान गजाधर ढाका, सरपंच महावीरप्रसाद भामू, पंचायत समिति सदस्य सुभाष लांबा, भाजपा नेता चंद्रशेखर मिश्रा, सरपंच करणीराम, सरपंच फोरम अध्यक्ष भंवरसिंह धींवा, रघुवीर झूरिया, महेश पारीक, युवा नेता रजनीश पूनिया, रामावतार महला ढिगाल, रामलाल सांखणिया, राजू जाखल व पीडब्लूडी एक्सईएन बहादुरसिंह, प्रभुसिंह शेखावत मंचस्थ अतिथि थे। भाजपा नेता मोहरसिंह दूत ने अतिथियों का स्वागत किया।

इस मौके विधायक ने छत्रसाल की ढाणी से बनी सड़क का भी लोकार्पण किया। इस मौके पर अर्जुनसिंह सांखणिया, कमल कालेर, विकास अधिकारी, सुबेदार जगदीश, नंदलाल, अमरचंद, भागीरथमल, हरलाल, औंकारमल, पीडब्लूडी एईएन ऋचा बोयल सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।

Related Articles