नैक टीम निरीक्षण के लिए पहुंची महाविद्यालय, प्राचार्य महिपाल कुमावत ने किया स्वागत
नैक टीम निरीक्षण के लिए पहुंची महाविद्यालय, प्राचार्य महिपाल कुमावत ने किया स्वागत

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : राजेश कुमार गुप्ता :
खेतड़ी : स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय खेतड़ी का निरीक्षण करने के लिए नैक (राष्ट्रीय मूल्यांकन व प्रत्यायन परिषद) की टीम शनिवार को महाविद्यालय में पहुंची जहां पर प्राचार्य महिपाल कुमावत ने अपने स्टाफ सदस्यों के साथ नैक टीम का स्वागत किया।नैक टीम ने महाविद्यालय पहुंचकर विभागाध्यक्षों से चर्चा की उसके बाद पूर्व छात्र परिषद के सदस्यों से मुलाकात कर उनके साथ संवाद स्थापित किया नैक टीम ने अभिभावकों के साथ भी चर्चा कर संवाद किया साथ ही महाविद्यालय के खेल मैदान, एल्यूमीनि मीट, विभागों का निरीक्षण, प्रयोगशाला की जांच, प्राचार्य का प्राचार्य का प्रजेंटेशन व पुस्तकालय, स्पोर्ट्स, आईसीटी लैंब का निरीक्षण किया शाम को महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
इस मौके पर नैक टीम के चेयरमैन, कोर्डिनेटर, सदस्य, प्राचार्य महिपाल कुमावत, डॉ मनोज कुमार शर्मा, डॉ जगवीर राम, डॉ अवतार कृष्ण शर्मा, डॉ बेगराज, डॉ प्रतिभा आलुदिया, डॉ धर्मन्द्र शर्मा, डॉ राजेश मेहरा, प्रोफेसर के एम मोदी, प्रोफेसर रामनारायण झा, मनप्रीत कौर, डॉ वीणा शर्मा, डॉ राजेन्द्र ऐचरा, डॉ सीपी कुलश्रेष्ठ, सुरेश चाहर, विनोद चाहर, उमाशंकर, ज्योति, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष विजेश शाह, डॉ अनिल मावर, डॉ पारस वर्मा , प्रदीप नारनोलिया, डॉ धीरज कुमार, बलबीर मीणा, प्रेमलता, विस्वास मीणा, सुरेश जेवरिया, गिरधारी लाल, रवि जेवरिया, सीताराम मेहरा, डॉ सोमदत भगत सहित महाविद्यालय स्टाफ सदस्यों व विकास समिति के सदस्य व अभिभावक उपस्थित रहे।
आदि थे।