बंद मकान में चोरों ने लगाई सेंध:आरी से ताला काटकर जेवरात-नगदी ले गए, घर के सदस्य बाहर गए थे
बंद मकान में चोरों ने लगाई सेंध:आरी से ताला काटकर जेवरात-नगदी ले गए, घर के सदस्य बाहर गए थे

झुंझुनूं : दिनदहाड़े सूने मकान का ताला काटकर चोर सोने-चांदी के जेवरात सहित नगदी चुराकर ले गए। घटना के दौरान घर पर कोई नहीं था। परिवार के सभी सदस्य बाहर गए हुए थे। जब वापस आए तो घर का ताला टूटा हुआ था। कमरे में रखा सामान इधर उधर बिखरा हुआ था।
मामला झुंझुनूं के सूरजगढ़ थाना के वार्ड नं. 23 का है। इस संबंध में सूरजभान पुत्र द्वारका प्रसाद ने मामला दर्ज करवाया है। इसमें बताया कि बुधवार दोपहर को वह घर के ताला लगाकर बाजार गया था। अन्य सदस्य भी बाहर गए हुए थे। जब शाम का वापस घर आया तो घर के अंदर के गेट का ताला आरी से काटा हुआ नीचे पड़ा था। कमरे के अंदर जाकर देखा तो सामान बिखरा हुआ था। अलमारी खुली हुई थी। उसमें रखी दो सोने की चैन, एक सोने की छाप, पांच चांदी के बर्तन, पांच चांदी के सिक्के, एक कड़ा तथा पांच हजार रूपए नगद गायब थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर चोर की तलाश शुरू कर दी है। सूचना पर पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना भी किया।