[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बस का इंतजार कर रहे मां-बेटे की मौत:अनियंत्रित कार ने कुचला, महिला समेत 8 घायल; आक्रोशित लोगों ने लगाया जाम


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़बाड़मेरराजस्थानराज्य

बस का इंतजार कर रहे मां-बेटे की मौत:अनियंत्रित कार ने कुचला, महिला समेत 8 घायल; आक्रोशित लोगों ने लगाया जाम

बस का इंतजार कर रहे मां-बेटे की मौत:अनियंत्रित कार ने कुचला, महिला समेत 8 घायल; आक्रोशित लोगों ने लगाया जाम

बाड़मेर : सड़क पर बस का इंतजार कर रहे मां-बेटे और महिला को कार ने कुचल दिया। हादसे में मां-बेटे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि महिला गंभीर घायल हो गई। हादसे के बाद अनियंत्रित हुई कार पलटी खा गई। इससे कार सवार 7 लोग घायल हो गए। हादसा बाड़मेर के शिव इलाके के कानासर में गुरुवार सुबह 9 बजे हुआ। हादसे से आक्रोशित लोगों ने शिव-फलसूंड स्टेट हाईवे पर जाम लगा दिया।

शिव थानाधिकारी चुन्नीलाल ने बताया कि हादसे में कानासर निवासी रेशमा (31) पत्नी सदमा हुसैन और उसके बेटे इमरान खान (5) की मौत हो गई। जबकि महिला की जेठानी मांगी (45) पत्नी पठान खान गंभीर घायल है, जिसे भीयाड़ हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। तीनों कानासर से रावतसर गांव जा रहे थे। वहीं कार सवार 7 लोग घायल हैं, ये लोग जोधपुर से बाड़मेर की तरफ आ रहे थे। इनमें देवन (54), उसका बेटा नरेश , पुष्पा, कमला, लक्षिता निवासी रामनगर जोधपुर, विष्णु और वर्षिका घायल है।

हादसे में 5 साल के मासूम और उसकी मां की मौत हो गई है।
हादसे में 5 साल के मासूम और उसकी मां की मौत हो गई है।

आक्रोशित लोगों ने किया हाईवे जाम
हादसे के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। आक्रोशित भीड़ ने शिव-फलसूंड स्टेट हाईवे पर पत्थर और कांटे डालकर जाम लगा दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने लोगों से समझाइश कर जाम खुलवाया।

हादसे की वजह एक मोड़ है। जहां आए दिन हादसे होते रहते हैं। हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने जाम लगा दिया।
हादसे की वजह एक मोड़ है। जहां आए दिन हादसे होते रहते हैं। हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने जाम लगा दिया।

खतरनाक मोड़ के कारण हो रहे हादसे
स्थानीय लोगों का कहना है कि कानासर कस्बे में स्टेट हाईवे का खतरनाक मोड़ पड़ता है। स्टेट हाईवे पर सीनियर सेकेंडरी स्कूल का गेट खुलता है। स्पीड ब्रेकर नहीं होने से गुजरने वाले तेज रफ्तार वाहनों से इस मोड़ पर आए दिन हादसे होते हैं।

पुलिस ने लोगों से समझाइश कर स्टेट हाईवे से जाम हटवाया।
पुलिस ने लोगों से समझाइश कर स्टेट हाईवे से जाम हटवाया।

Related Articles