[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

स्विट्जरलैंड की 78 साल की टूरिस्ट की मंडावा में मौत:होटल के कमरे में सुबह अचेत मिली थी, हार्ट अटैक से हुई मौत


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

स्विट्जरलैंड की 78 साल की टूरिस्ट की मंडावा में मौत:होटल के कमरे में सुबह अचेत मिली थी, हार्ट अटैक से हुई मौत

स्विट्जरलैंड की 78 साल की टूरिस्ट की मंडावा में मौत:होटल के कमरे में सुबह अचेत मिली थी, हार्ट अटैक से हुई मौत

झुंझुनूं : स्विट्जरलैंड से भारत घूमने आई 78 साल की टूरिस्ट बुजुर्ग महिला की झुंझुनूं जिले के मंडावा में बुधवार रात हार्ट अटैक से मौत हो गई। गुरुवार सुबह महिला होटल के अपने कमरे में बिस्तर पर मृत मिली। शरीर पर चोट के निशान नहीं मिले, इसलिए पुलिस पहली नजर में हार्ट अटैक से मौत मान रही है।

मंडावा ग्रामीण डिप्टी रोहिताश देवेन्दा ने बताया- स्विट्जरलैंड की टूरिस्ट जिन कोलेट (78) 6 फरवरी को घूमने के लिए झुंझुनूं के मंडावा पहुंची थीं। उनके दल में दो अन्य विदेशी सैलानी हैं जो बेल्जियम के रहने वाले हैं। गुरुवार सुबह जिन अपने होटल के कमरे में अचेत मिली थीं।

सूचना पर मंडावा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। जहां से जिन को बीडीके अस्पताल लाया गया। जांच के बाद डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शव अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है। होटल मैनेजर से रिपोर्ट लेकर मर्ग दर्ज की गई है।

स्विट्जरलैंड दूतावास को जिन कोलेट की मौत की सूचना दे गई है। वहां से आदेश आने के बाद बॉडी को भेजा जाएगा। मामले की जांच की जा रही है।

Related Articles