सीकर : सीकर के कलेक्टर कमर उल जमान चौधरी ने मंगलवार को सीकर के सरकारी हॉस्पिटल एसके अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने यहां अलग-अलग वार्डों में जाकर मरीजों से बातचीत भी की। वहीं अस्पताल परिसर में संचालित हो रही अन्नपूर्णा रसोई में गंदगी देखकर कलेक्टर ने इस पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि इस संबंध में नगर परिषद के अधिकारियों से वार्ता की जाएगी।
मीडिया से बातचीत में कलेक्टर कमर उल जमान चौधरी ने कहा कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार यह निरीक्षण किया गया है। इस दौरान एसके अस्पताल में सफाई सहित अन्य व्यवस्थाएं ठीक मिली है। अस्पताल में भर्ती मरीज और उनके परिजनों से बातचीत करने पर उन्होंने भी व्यवस्थाओं को ठीक बताया है। हालांकि अन्नपूर्णा रसोई में कुछ खामियां सामने आई है। इस संबंध में नगर परिषद को अवगत करवाया जाएगा।