नीमकाथाना : बड़े पैमाने पर हुए अवैध खनन को लेकर खान विभाग की ओर से की गई कार्रवाई के चलते खनन कर्ताओं में हड़कंप मचा हुआ है। दरअसल, विभाग की ओर से अवैध खनन पाए जाने पर रैला में 23 करोड़ का पंचनामा भरा था। जिसे भरने के लिए खनन कर्ताओं को 30 दिन की समय अवधि दी गई है। ऐसे में रैला में चौथे दिन भी सभी खाने बंद रही।
खान विभाग के सहायक अभियंता अमीचंद दुहारिया ने बताया कि रैला क्षेत्र में खान विभाग की टीमों की ओर से निरीक्षण किया गया। उन्होंने बताया कि क्षेत्र का निरीक्षण कर जहां भी अवैध खनन की शिकायती मिल रही हैं, उन पर तत्परता से कार्रवाई की जा रही है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि अवैध खनन पाए जाने पर सात खदानों पर 23 करोड़ की पंचनामे की राशि भरने के लिए 30 दिन तक का समय दिया गया है। अगर 30 दिन में राशि नहीं भरी जाती है तो आगे की कार्रवाई की जाएगी।