जनमानस शेखावाटी संवाददाता : राजेश कुमार गुप्ता
खेतड़ी : खेतड़ी पुलिस ने अवैध नशीले पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मंगलवार शाम को एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने क्षेत्र में 3500 नशीले कैप्सूल सप्लाई किए थे, जिसके बाद से वह फरार चल रहा था।
सीआई आसाराम गुर्जर ने बताया कि क्षेत्र में अवैध रूप से नशीले पदार्थों की सप्लाई पर रोक लगाने को लेकर पुलिस की ओर से विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान अवैध रूप से क्षेत्र में मादक पदार्थों की सप्लाई करने वालों पर विशेष निगरानी रखी जा रही थी। पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि कुछ युवकों द्वारा नशीले पदार्थों की सप्लाई की जा रही है। जिसकी सूचना पर एसपी अनिल बेनीवाल ने एक विशेष टीम का गठन कर आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए।
इस दौरान पुलिस को सूचना मिली की क्षेत्र में अवैध रूप से मादक पदार्थों की सप्लाई करने का एक आरोपी क्षेत्र में आया हुआ है। जिस पर पुलिस की टीम ने दबिश देकर काजला की ढाणी तन कल्याणपुरा निवासी नीरज काजला पुत्र रामदयाल जाट को गिरफ्तार कर लिया।
थानाधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने कुछ दिनों पहले क्षेत्र में 35 सौ नशीले कैप्सूल सप्लाई किए थे। इसके बाद वह फरार हो गया था। पुलिस ने पूर्व में नया कुंआ तन अजीतगढ़ निवासी सुभाष पुत्र बनवारी लाल को गिरफ्तार किया था। पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है तथा इस प्रकरण में शामिल अन्य आरोपियों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
इस दौरान टीम में थानाधिकारी आशाराम गुर्जर, एसआई बनवारीलाल यादव, एचसी मुकेश कुमार, कांस्टेबल महेश कुमार, राजवीर सिंह आदि शामिल थे।