डूमरा बगीची पर जागरण व भंडारे का आयोजन
डूमरा बगीची पर जागरण व भंडारे का आयोजन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : सुभाष चन्द्र चोबदार
मुकुंदगढ़ : निकटवर्ती ग्राम पंचायत डूमरा में स्थित बाबा मानदास आश्रम के महंत श्री बीरबलदास ने बताया कि हर बार की तरह इस बार भी बाबा मंगनदास जी महाराज की पुण्य स्मृति पर 08 फरवरी को रात्रि जागरण व 9 फरवरी को भंडारे का आयोजन किया जाएगा जिसमे मंदिर को रंगबिरंगे लाईट व फूलों से सजाकर मंगनदास जी महाराज को 56 भोग लगाया जाएगा।