[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

कांग्रेस पदाधिकारियों की बैठक आयोजित, संवाद कार्यक्रम को लेकर जिम्मेदारी सौंपी,ओला परिवार को टिकट देने की मांग की


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

कांग्रेस पदाधिकारियों की बैठक आयोजित, संवाद कार्यक्रम को लेकर जिम्मेदारी सौंपी,ओला परिवार को टिकट देने की मांग की

कांग्रेस पदाधिकारियों की बैठक आयोजित, संवाद कार्यक्रम को लेकर जिम्मेदारी सौंपी,ओला परिवार को टिकट देने की मांग की

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : माननगर स्थिति कांग्रेस कार्यालय में सोमवार को झुंझुनूं व गिडानिया ब्लॉक के कांग्रेस पदाधिकारियों की बैठक हुई। जिसमेंj मंगलवार को झुंझुनूं में आयोजित होने वाले लोकसभा के संवाद कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने की जिम्मेदारी दी गई। बैठक में झुंझुनूं लोकसभा से ओला परिवार के सदस्य को टिकट देने की मांग उठी। सभी पदाधिकारियों ने अपने अपने सुझाव रखे। उसके बाद सभी ने एक राय होकर झुंझुनूं से ओला परिवार के सदस्य को टिकट देने की मांग की। पदाधिकारियों ने कहा कि झुंझुनूं लोकसभा से ओला परिवार को टिकट दिया तो जीत निश्चित होगी।

इस दौरान झुंझुनूं ब्लॉक अध्यक्ष अजमत अली, गिडानिया ब्लॉक अध्यक्ष सुमेर सिंह महला उपसभापति राकेश झाझडिया, पूर्व अध्यक्ष तैयब अली मण्डल अध्यक्ष मुमताज अली, ताराचंद सैनी राकेश राहड, प्रवक्ता उमर कुरैशी, पार्षद युनुस अली, प्रदीप सैनी, साजीद हुसैन अदनान पार्षद प्रतिनिधि आजम भाटी, महासचिव सलीम कबाड़ी, ब्लॉक उपाध्यक्ष महमूद अली, पार्षद रामनारायण कुमावत अब्दुल्ला अगवान, विकी आनंद ओला, पूर्व पार्षद अयुब कबाड़ी तोफिक सयद सलीम चेजारा समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles