[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं में सोने की बड़ी डील होने से पहले पुलिस ने पकड़ा : 400 ग्राम सोना और 25.50 लाख रुपए की राशि की गई जब्त


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
क्राइमझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

झुंझुनूं में सोने की बड़ी डील होने से पहले पुलिस ने पकड़ा : 400 ग्राम सोना और 25.50 लाख रुपए की राशि की गई जब्त

झुंझुनूं में विदेश से आया सोना पकड़ा:बेचने के लिए रूम किराए पर लिया, 25 लाख कैश बरामद; डीलिंग करते 4 को धरा

झुंझुनूं : झुंझुनूं की जिला स्पेशल टीम ने सोने के खरीद फरोख्त करते हुए चार जनों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 400 ग्राम सोने का बिस्किट व साढ़े पच्चीस लाख रुपए कैश जब्त किए हैं। सोना विदेश से लाया गया था। बाजार में सोने की कीमत 25 लाख रुपए के करीब बताई जा रही है।

लोकेशन ट्रेस कर कार्रवाई की

कार्रवाई रविवार सुबह 10 के करीब झुंझुनूं के इंदिरा नगर में की गई है। आरोपी यहां एक मकान में सोने की डील कर रहे थे। एसपी देवेन्द्र बिश्नोई ने बताया कि रविवार को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सीकर के रामगढ़ थाना क्षेत्र के तिहालवी निवासी कपिल पुत्र श्रवण कुमार जो कि हाल में ही विदेश से आया। जिसके पास भारी मात्रा में सोना है, जो कि झुंझुनू में किसी को बेचने आया है।

इस पर कपिल की कॉल डिटेल व सीसीटीवी फुटेज चेक किए तो कपिल की लोकेशन झुंझुनूं के इंद्रा नगर में एक मकान मिली।

400 ग्राम सोने का बिस्किट और कैश मिले

जिसके बाद स्पेशल टीम ने मौके पर दबीश दी तो कपिल के अलावा फतेहपुर सदर थाना क्षेत्र के गोडिया बड़ा निवासी विनोद कुमार पुत्र सुरेश कुमार, कटराथल थाना दादिया, (सीकर ) निवासी राहुल पुत्र रामकृष्ण तथा बलारा (सीकर) निवासी सुमेरसिंह पुत्र ताराचंद मौके पर मौजूद मिले।

मौके पर 400 ग्राम सोने का बिस्किट के अलावा साढे पच्चीस लाख कैश मिले। पूछताछ करने पर चारों घबरा गए। जिसके टीम ने सोना व केस को जब्त कर चारों को गिरफ्तार कर लिया। मामले को लेकर आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

दुबई से लेकर आया था सोना

एसपी देवेन्द्र बिश्नोई ने बताया कि कपिल 27 जनवरी को दुबई से आया था। छह महीने पहले ही दुबई गया था। उसी ने ही दुबई से सोना खरीदा था। कपिल की तीन अन्य आरोपियों से फोन पर डील हुई थी। जिसके बाद कपिल ने झुंझुनूं में कोचिंग के बहाने एक मकान किराए पर लिया। तीनों को यहां बुलाकर सोना बेचने वाला था। लेकिन उससे पहले ही चारों धरे गए। पुलिस ने बताया कि इससे पहले भी कपिल एक बार दुबई जा चुका है।

Related Articles