[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सेमिकंडक्‍टर लर्निंग प्रोग्राम का समापन:सीरी के वैज्ञानिकों ने कहा – देश के विकास में इस टेक्‍नोलॉजी का बड़ा योगदान


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़पिलानीराजस्थानराज्य

सेमिकंडक्‍टर लर्निंग प्रोग्राम का समापन:सीरी के वैज्ञानिकों ने कहा – देश के विकास में इस टेक्‍नोलॉजी का बड़ा योगदान

सेमिकंडक्‍टर लर्निंग प्रोग्राम का समापन:सीरी के वैज्ञानिकों ने कहा - देश के विकास में इस टेक्‍नोलॉजी का बड़ा योगदान

पिलानी : केंद्रीय इलेक्‍ट्रॉनिकी अभियांत्रिकी अनुसंधान (सीएसआईआर-सीरी) में इंजीनियरिंग और साइंस स्टूडेंट के लिए सेमिकंडक्‍टर हाई इम्‍पैक्‍ट लर्निंग प्रोग्राम का शनिवार को समापन हुआ।

इस अवसर पर मुख्‍य वैज्ञानिक एवं सेमिकंडक्टर सेंसर्स एवं माइक्रोसिस्‍टम्‍स ग्रुप प्रमुख डॉ. सुचंदन पाल ने सेमिकंडक्‍टर के महत्‍व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि किसी भी विकसित देश के विकास में सेमिकंडक्‍टर टेक्‍नोलॉजी का बड़ा योगदान है और हमारे देश में इस क्षेत्र में बहुत संभावनाएं हैं। उन्‍होंने कहा कि स्टूडेंट्स के लिए संस्‍थान का ‘शिल्‍प’ कार्यक्रम इस महत्‍वपूर्ण विषय के बारे में जानने व समझने का बेहतरीन अवसर है। डॉ. सुचंदन पाल ने प्रतिभागियों के समक्ष देश के सेमिकंडक्‍टर मिशन को रेखांकित करते हुए सीएसआईआर मिशन के बारे में भी जानकारी दी।

वरिष्‍ठ प्रधान वैज्ञानिक डॉ कुलदीप सिंह ने सेमिकंडक्‍टर क्रांति की पृष्‍ठभूमि पर चर्चा करते हुए कहा कि अब हमें गैलियम नाइट्राइड क्षेत्र में काम करने की आवश्‍यकता है। इससे पूर्व सत्र का संचालन करते हुए तकनीकी अधिकारी रमाकांत शर्मा ने सभी का स्‍वागत किया।

मीडिया एवं जन संपर्क अधिकारी रमेश बौरा ने बताया कि सेमिकंडक्‍टर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

Related Articles