जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में चेहरे पर पेंटिंग बनवा रहे लोग:बॉलीवुड एक्ट्रेस भी पहुंचीं, लड़के-लड़कियों का स्टाइलिश अंदाज दिखा; देखिए फोटोज
जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में चेहरे पर पेंटिंग बनवा रहे लोग:बॉलीवुड एक्ट्रेस भी पहुंचीं, लड़के-लड़कियों का स्टाइलिश अंदाज दिखा; देखिए फोटोज

जयपुर : जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में इन दिनों शब्दों और साहित्य की महफिल सज रही है। इन सबके बीच फैशन के रंग भी गुलजार हो रहे हैं। यहां लोग चेहरे पर पेंटिंग बनवा रहे हैं। अलग-अलग स्टाइलिस लुक में पहुंच रहे हैं। होटल क्लार्क्स आमेर में चल रहे जेएलएफ में हर उम्र के साहित्य प्रेमियों के आने का सिलसिला जारी है। हजारों की संख्या में युवा भी इस साहित्य के महाकुंभ का हिस्सा बन रहे हैं।
जेएलएफ में विंटर फैशन भी सुर्खिंयां बटोर रहा है। यंगस्टर्स हुडी, जैकेट्स, बूट्स, कैप सहित कई तरह के डिजाइनर ड्रेसेज पहनकर जेएलएफ में पहुंच रहे हैं। गर्ल्स भी ब्लेजर को शर्ट, टी-शर्ट, टयूनिक, साड़ी, लहंगा, स्कर्ट के साथ पहने दिखाई दे रही हैं। इनके अलावा ओवरकोट, कार्डिगन, लेदर ग्लव्स के साथ कश्मीर की पश्मीना शॉल और साड़ियों में भी मॉर्डन डिजाइन खास है। लोग जेएलएफ में चेहरे पर पेंटिंग बनवा रहे हैं और देशी-विदेशी टूरिस्ट्स की संख्या भी इस बार काफी ज्यादा नजर आ रही है।
तस्वीरों में देखिए जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के रंग…
























